लखनऊ

कब होगी यूपी में शहीदी दिवस की छुट्टी? 24 या 25 नवंबर को जानें यहां

Guru Tegh Bahadur Shaheedi Diwas 2025 Holiday in UP : उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश की तारीख में बदलाव कर दिया है।

less than 1 minute read
Nov 23, 2025
गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस पर 25 नवंबर को रहेगा अवकाश, PC- Patrika

Guru Tegh Bahadur Shaheedi Diwas 2025 Holiday in UP : उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश की तारीख में बदलाव कर दिया है। पहले 24 नवंबर (सोमवार) को छुट्टी घोषित थी, लेकिन अब इसे बदलकर 25 नवंबर (मंगलवार) कर दिया गया है।

प्रमुख सचिव (गृह) मनीष चौहान की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान दिवस 24 नवंबर को है, किंतु इस बार राज्य में सार्वजनिक अवकाश 25 नवंबर को रहेगा। इसके तहत प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान, निजी स्कूल-कॉलेज एवं अन्य शिक्षण संस्थान 25 नवंबर को बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें

छात्र ने ट्रांसफार्मर पकड़ कर किया सुसाइड, 11KV हाईटेंशन लाइन छूते ही हुआ धमाका

इस बदलाव से लंबे वीकेंड की उम्मीद पर पानी फिर गया है। यदि 24 नवंबर को छुट्टी रहती तो 23 नवंबर (रविवार) के साथ मिलाकर दो दिन का अवकाश मिल जाता, लेकिन अब केवल मंगलवार को ही एक दिन की छुट्टी रहेगी।

गुरु तेग बहादुर ने 1675 में धार्मिक आजादी की रक्षा करते हुए अपनी जान न्यौछावर की थी। यही कारण है कि यह दिन सिर्फ सिख समुदाय ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। उनकी शहादत की याद में कई राज्यों में स्कूलों और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रखी जाती है ताकि लोग गुरुद्वारों में जाकर श्रद्धांजलि दे सकें और सामुदायिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले सकें।

ये भी पढ़ें

मेरे से शादी करोगी? न सुनते ही प्रेमी ने रेत दिया प्रेमिका का गला, 10 मिनट तक तड़पती रही

Updated on:
23 Nov 2025 10:02 pm
Published on:
23 Nov 2025 09:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर