Haryana Assembly Election: Haryana और Jammu & Kashmir Elections के परिणाम 8 अक्टूबर यानी कल आने वाले हैं। इस विधानसभा चुनाव में यूपी के राजनीतिक दलों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी ली थी।
Haryana Exit Poll: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में यूपी के राजनीतिक दलों ने भी हिस्सा लिया था। Exit Poll में उनकी रिपोर्ट अच्छी नहीं आई है। बहुजन समाज पार्टी के साथ साथ दूसरी पार्टियों ने भी हरियाणा में जान फूंक दी थी।
आपको बता दें कि आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर ने जनजानयक जनता पार्टी के साथ मिलकर तो वहीं BSP ने इंडियन नेशनल लोकदल के साथ हाथ मिलाकर चुनावी बिगुल बजाया था। यही नहीं जम्मू कश्मीर में सपा और BSP दोनों ही पार्टियों ने उम्मीदवार उतारे थे। वहीं रालोद के जम्मू कश्मीर में पांच प्रत्याशी मैदान में थे।
हरियाणा और जम्मू और कश्मीर के विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना 8 अक्टूबर यानी कल होनी है। अब देखना यह है कि इन पार्टियों का इस विधानसभा चुनाव में क्या होगा। आइए आपको बताते हैं क्या कहते हैं एग्जिट पोल।
जहां एक तरफ Exit Polls हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बना सकती है तो वहीं दूसरी ओर ज्यादातर Exit Poll जम्मू-कश्मीर में खंडित या त्रिशंकु जनादेश आने की अंदाजा लगा रहे हैं। इन सभी पार्टियों के अलावा यूपी की राजनीतिक पार्टियों का रिपोर्ट कार्ड संतोषजनक नहीं बताया जा रहा है।