High Alert:मौसम आज और कल रौद्र रूप दिखा सकता है। आईएमडी ने आज और कल उत्तराखंड में अतिवृष्टि, भयंकर आंधी, वज्रपात व ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी की चेतावनी को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिलों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है।
High Alert:मौसम आज और कल रौद्र रूप दिखा सकता है। उत्तराखंड में बुधवार से ही बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ का दौर शुरू हो गया था। कल अतिवृष्टि के कारण चमोली जिले के थराली में खूब तबाही मची थी। दो गाड़ियां मलबे में दफन हो गई थी। अंधड़ के कारण कई इलाकों में सड़कों और बिजली लाइनों के ऊपर विशालकाय पेड़ भी गिरे हैं। भारी बारिश से कई सड़कें भी अवरुद्ध हुईं। आज भी उत्तराखंड में आसमान बादलों से पटा हुआ है। आईएमडी ने आज और कल के लिए भी राज्य के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज और कल उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत और नैनीताल जिले में बारिश, आकाशीय बिजली कड़कने, तेज रफ्तार आंधी चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा आज यूएस नगर और हरिद्वार जिले के में अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए आपदा प्रबंधन भी सक्रिय हो गया है। प्रदेश में आईआरएस सिस्टम को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
उत्तराखंड में आज और कल अतिवृष्टि, ओलावृष्टि, अंधड़ और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसी को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट मोड पर है। आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेज जरूरी गाइडलाइन जारी की है। सभी जिलाधिकारियों से सुरक्षा बनाए रखने, आईआरएस के नोडल अधिकारियों को हाई अलर्ट मोड पर रखने, सड़कों को खोलने के लिए जरूरी व्यस्थाएं करने को कहा है। साथ ही ग्राम पंचायत अधिकारियों ड्यूटी स्थल पर बने रहने के निर्देश दिए गए हैं।