नीट 2024 में बड़ी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाली लखनऊ की छात्रा आयुषी पटेल के ऊपर NTA बड़ा एक्शन ले सकता है। फर्जी दस्तावेज पर याचिका दाखिल करने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर अपनी OMR शीट के साथ छेड़छाड़ का दावा करने वाली आयुषी पटेल की याचिका को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया। मंगलवार को सुनवाई के दौरान नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से मूल दस्तावेज पेश किए गए थे जिसमें आयुषी द्वारा की गई गड़बड़ी साफ दिखाई दी।
आयुषी पटेल ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर अपनी OMR शीट के साथ छेड़छाड़ का दावा कियी था। अब इस याचिका को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है और साथ ही कहा कि फर्जी दस्तावेज के आधार पर दाखिल याचिका अफसोसजनक है। इसके साथ ही NTA को कार्रवाई के लिए खुली छूट दे दी है।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से मूल दस्तावेज पेश किए गए है। दस्तावेज में पाया गया कि छात्रा ने फर्जी एप्लीकेशन नंबर से NTA को मेल किया था। कोर्ट ने माना कि कूटरचित दस्तावेज के आधार पर याचिका दाखिल की गई। कोर्ट ने इसे अफसोसजनक माना और NTA को कहा कि वे इस मामले में विधिक कार्रवाई के लिए स्वतंत्र हैं। छात्रा के वकील ने कोर्ट से याचिका वापस लेने का अनुरोध किया जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए याचिका खारिज कर दी।
दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से बताया गया कि आयुषी का जो एप्लीकेशन नंबर है वो 240411840741 नहीं है। आयुषी पटेल की एप्लीकेशन नंबर 840 की जगह 340 है। अब इसके बाद आयुषी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।