लखनऊ

‘बीएसपी से जुड़ेंगे, तो आगे बढ़ेंगे व सुरक्षित भी रहेंगे’, भाजपा-सपा के बीच चल रहे पोस्टर वार में बसपा की एंट्री

UP By Election: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर भाजपा-सपा के बीच चल रहे पोस्टर वार के बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की भी एंट्री हो गई है।

less than 1 minute read
Nov 11, 2024

UP By Election: भाजपा के 'बंटेंगे तो कटेंगे' के नारे पर समाजवादी पार्टी हर रोज नए स्लोगन के साथ पोस्टर जारी कर रही है। इस बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भी एंट्री ले ली है।

सपा कार्यालय के आगे लगा बड़ा पोस्टर

बसपा ने नारा दिया है, ‘बीएसपी से जुड़ेंगे, तो आगे बढ़ेंगे व सुरक्षित भी रहेंगे'। राजधानी लखनऊ में बसपा कार्यालय के आगे इसका बड़ा पोस्टर लगाया है। बसपा नेता मोहम्मद सरवर मलिक की ओर से लगे होर्डिंग में ऊपर की तरफ बसपा मुखिया मायावती और उनके भतीजे आकाश आनंद की बड़ी सी तस्वीर लगी हुई है। वहीं, नीचे की तरफ मोहम्मद सरवर और लखनऊ से बसपा की पूर्व मेयर प्रत्याशी शाहीन बानो की तस्वीर लगी है। इसके बाद यह होर्डिंग चर्चा में आ गया है। पोस्टर में "बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे व सुरक्षित भी रहेंगे" स्लोगन लिखा गया है।

'पीडीए की होगी जीत, एकता की होगी जीत'

उधर, सपा के कई नेताओं ने विभिन्न स्लोगन के साथ होर्डिग और बैनर टांगे हैं। सपा कार्यालय के बाहर सपा प्रवक्ता अभिषेक बाजपेई द्वारा लगाए गए पोस्टर में लिखा है 'पीडीए की होगी जीत, एकता की होगी जीत'। अली भी हैं बजरंगबली भी हैं, संग पीडीए के एकता की टोली भी है, जिसे देख विरोधियों में मच गई खलबली भी है।

समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के उपाध्यक्ष मृत्युंजय यादव द्वारा जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे का नारा दिया गया है। इसके साथ ही सपा के नेता रणजीत सिंह द्वारा पोस्टर लगाया गया है बांटने वाले बांट नहीं पाएंगे, काटने की बात करने वाले 2027 में मुंह की खाएंगे। सपा से जुड़ेंगे तो सेफ रहेंगे, नेक रहेंगे।

Also Read
View All

अगली खबर