Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 Up Politics: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बयान पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का तीखा हमला

Up Politics: सनातन धर्म और कांग्रेस के इतिहास पर राजभर और पाठक का वार, कांग्रेस से माफी की मांग

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Nov 11, 2024

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया

Up Politics:   उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सनातन धर्म पर दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। दोनों नेताओं ने खड़गे के बयान को सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताते हुए कहा कि कांग्रेस का हमेशा से ही सनातन पर हमला करने का इतिहास रहा है।

यह भी पढ़ें:  UP Politics: वस्त्र से नहीं, वचन से होता है योगी": Akhilesh Yadav  का सीएम योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला

कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, “कांग्रेस पार्टी का इतिहास झूठ और भेदभाव से भरा है। लोगों को बांटकर सत्ता हासिल करना कांग्रेस की पुरानी परंपरा रही है। कांग्रेस ने 70 सालों तक पिछड़े, दलित और मुस्लिम वर्गों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया और उनके उत्थान के लिए कुछ नहीं किया।" राजभर ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी मुद्दों से भटक चुकी है और बेवजह की बयानबाजी कर रही है, जिससे देश का विकास बाधित हो रहा है।

यह भी पढ़ें: UP News: योगी सरकार का बड़ा ऐलान, डबल डेकर बस में महिलाओं के लिए 50% किराया माफ

इसके साथ ही, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी कांग्रेस के खिलाफ बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का इतिहास सनातन धर्म को चोट पहुँचाने का रहा है। उन्होंने कहा, "सनातन धर्म भारतीय संस्कृति का आधार है, और कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा इस पर हमला करना एक साजिश के तहत हो रहा है। कांग्रेस को इस बयान के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।"

पाठक ने आगे कहा कि सनातन धर्म में क्या साधु-संत पहनेंगे, यह कांग्रेस तय नहीं कर सकती। धर्म और संस्कृति में हस्तक्षेप करना कांग्रेस की आदत बन चुकी है।

यह भी पढ़ें: UP Pink Cold: सप्ताह भर तेज धूप और गुलाबी ठंड का दौर: नवंबर में दिन-रात का तापमान 6 डिग्री तक बढ़ा 

कांग्रेस के खिलाफ अपने बयान में ओम प्रकाश राजभर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा से ही समाज में विभाजन किया है और उनके इतिहास में बार-बार झूठ बोलने और सत्ता के लिए समाज में भेदभाव फैलाने के उदाहरण मिलते हैं। राजभर के मुताबिक, कांग्रेस आज भी अपने पुराने तरीकों पर चल रही है, जिसका प्रमाण उनके बयानों से मिलता है।

यह भी पढ़ें: Ayodhya Ramlala का भव्य तिलकोत्सव: जनकपुर से आएंगे 251 तिलकहार, सोने-चांदी के आभूषणों संग विशेष नेग भी होगा शामिल

इस बयानबाजी से राजनीति में हलचल मच गई है और कांग्रेस के इस बयान पर अन्य पार्टियों के नेता भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ओम प्रकाश राजभर और ब्रजेश पाठक की इस तीखी प्रतिक्रिया से यह साफ हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के खिलाफ आक्रामक रणनीति अपनाने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: Marriage Fraud Case: शातिर दुल्हन ने ससुराल से लाखों की नकदी व जेवर लेकर की फरारी: प्रेमजाल में फंसा कर किया था विवाह, परिवार सन्न 

विपक्षी दलों द्वारा सनातन धर्म पर की गई टिप्पणियों पर बीजेपी का रुख स्पष्ट है कि वह सनातन धर्म पर कोई भी अपमानजनक बयान बर्दाश्त नहीं करेगी। वहीं, राजभर ने कांग्रेस के 70 सालों के शासन काल का जिक्र करते हुए कहा कि सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने दलितों, पिछड़ों, और मुस्लिमों के साथ छल किया और उन्हें धोखा दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल सत्ता के लिए लोगों को बांटने का काम करती आई है और आज भी यही कर रही है।