लखनऊ

योगी के मंत्री ने अखिलेश के चरित्र पर उठाए सवाल, कहा- इनको सुनता कौन है ? ये तो दो…

Jaiveer Singh on Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने अखिलेश यादव के चरित्र पर भी सवाल उठाए हैं। आइये बताते हैं जयवीर सिंह ने क्या कहा ? 

2 min read
Feb 13, 2025

Jaiveer Singh on SP Leader Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री और मैनपुरी सदर से विधायक जयवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज के सांसद अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला है। मंत्री जयवीर सिंह ने महाकुंभ से लेकर कोरोना तक के समय में अखिलेश के बयानों पर सवाल उठाए हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने अखिलेश के चरित्र पर भी सवाल उठाया है।

जयवीर सिंह ने अखिलेश पर साधा निशाना

मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि आज 50 करोड़ से ज्यादा लोग महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। अब जब इतने लोग आयोजन के साक्षी बन गए हैं तो कौन अखिलेश जी की सुनने वाला है ? चुपके से डुबकी लगाते हैं और लौटकर आलोचना करते हैं। जिस दिन से महाकुंभ का आयोजन शुरू हुआ उस दिन से कुछ सकारात्मक किया नहीं। बस इतना किया कि चुपके से जाकर डुबकी लगा आए।

इनकी सुनता कौन है: जयवीर सिंह

मंत्री जयवीर सिंह ने आगे कहा कि यही काम इन्होने कोरोना में भी किया था। कोरोना वैक्सीन का विरोध किया और चुपके से टीकाकरण खुद का करा लिया। इनका दोहरा चरित्र देश और दुनिया को दिखाई पड़ रहा है। ये कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं। इनकी बातों को सबलोग बहुत निगेटिविटी के साथ ले रहे हैं।

महाकुंभ की योजनाओं पर अखिलेश उठाते रहे हैं सवाल

सपा मुखिया अखिलश यादव महाकुंभ के आयोजन पर लगतार आलोचनात्मक सवाल उठाते रहे हैं। उन्होंने महाकुंभ में आग, महाकुंभ के भगदड़ में हुई श्रद्धालुओं की मौत, ट्रैफिक जाम समेत अन्य मामलों को सरकार को अक्सर घेरा है। अखिलेश अभी भी महाकुंभ के भगदड़ में लापता लोगों की सूचि की मांग लगातार कर रहे हैं  और उन्हें मुआवजा देने की आवाज उठा रहे हैं।

Also Read
View All

अगली खबर