Lucknow Train Crowd : प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। वीकेंड पर लखनऊ से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भारी संख्या में श्रद्धालु रवाना हुए। चारबाग रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी अधिक थी कि ट्रेनों के आरक्षित, महिला, दिव्यांग और लगेज कोच भी भर गए। कई कुंभ स्पेशल ट्रेनें 6 घंटे तक लेट रहीं, जिससे यात्रियों को असुविधा हुई।
Lucknow Railway Train Rush Kumbh Update: वीकेंड के मौके पर प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शनिवार को चारबाग रेलवे स्टेशन पर हजारों श्रद्धालु ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंच गए, जिससे प्लेटफार्मों पर अफरातफरी का माहौल बन गया। भीड़ इतनी अधिक थी कि ट्रेन के आरक्षित स्लीपर कोच, लगेज डिब्बे, महिला और दिव्यांग कोच भी श्रद्धालुओं से भर गए।
लखनऊ से प्रयागराज जाने वाली दर्जनभर ट्रेनों में करीब 25 हजार श्रद्धालु रवाना हुए। गंगा गोमती एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस और प्रयागराज इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालु ट्रेन के अंदर ही नहीं बल्कि दरवाजों और पायदानों पर भी लटक कर यात्रा करते नजर आए।
शनिवार को सुबह से ही प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रमुख ट्रेनों की स्थिति कुछ इस प्रकार रही:
श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए रेलवे ने विशेष कुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया। ये ट्रेनें दिल्ली और लखनऊ से प्रयागराज के लिए चलाई गईं:
इन सभी ट्रेनों में भारी संख्या में श्रद्धालु यात्रा कर रहे थे। भीड़ इतनी अधिक थी कि यात्रियों को बैठने की भी जगह नहीं मिली।
रेलवे प्रशासन ने कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेनें चलाई हैं, लेकिन इन ट्रेनों की लेटलतीफी ने श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ा दी। शनिवार को दिल्ली और नई दिल्ली से चलने वाली कई कुंभ स्पेशल ट्रेनें 3 से 6 घंटे की देरी से लखनऊ पहुंचीं। समय से ट्रेनें न मिलने के कारण हजारों श्रद्धालुओं को चारबाग स्टेशन पर घंटों इंतजार करना पड़ा।
प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर भीड़ अधिक होने के कारण कई पैसेंजर ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया गया है। 54254/54253 लखनऊ-प्रयागराज संगम पैसेंजर ट्रेन को 21 से 28 फरवरी तक निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा, लखनऊ मंडल की आठ जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को भी निरस्त किया गया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर ट्रेनों की स्थिति की जांच कर लें।
प्रयागराज कुंभ में आस्था की लहर के बीच श्रद्धालुओं का हुजूम ट्रेनों में उमड़ पड़ा है। वीकेंड के चलते 25 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्जनभर ट्रेनों से लखनऊ से प्रयागराज रवाना हुए। हालांकि, ट्रेनों की भारी भीड़ और कुंभ स्पेशल ट्रेनों की लेटलतीफी ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है। रेलवे प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई नए उपाय कर रहा है।