लखनऊ

Kushinagar airport time table:कुशीनगर एयरपोर्ट ने जारी किया उड़ान टाईम टेबल,जानिए सही समय

(Kushinagar airport time table)

less than 1 minute read
Oct 22, 2021
Flight File Photo

लखनऊ ,(Kushinagar airport time table) कुशीनगर एयरपोर्ट से दिल्ली से कुशीनगर की फ्लाइट सप्ताह में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उड़ान भरेगी। दिल्ली से एसजी-2987 दोपहर 12 बजे उड़कर 1.35 बजे कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंचेगी। जबकि यहां से 1.55 बजे उड़ान भरकर एसजी-2988 दोपहर 3.50 बजे दिल्ली पहुंचेगी। (Kushinagar airport time table) कुशीनगर से मुम्बई की उड़ान सप्ताह में तीन दिन होगी और एसजी-131 कुशीनगर एयरपोर्ट से 3.15 बजे उड़कर शाम छह बजे मुम्बई पहुंचेगी। जबकि एसजी-4039 दोपहर 3.25 बजे कुशीनगर से उड़कर से शाम 5.25 बजे कोलकाता पहुंचेगी। (Kushinagar airport time table) यह भी सप्ताह में तीन दिन उड़ेगी। उधर इंडिगो और एयर इंडिया विमान कंपनियों ने भी दिल्ली और मुम्बई के लिए उड़ान शुरू करने की अनुमति मांगी है। हालांकि इस पर अभी तक कोई शेड्यूल नहीं आया है।

(Kushinagar airport time table) फ्लाइट नम्बर एयरपोर्ट से एयरपोर्ट तक सप्ताह में उड़ान की संख्या

> एसजी-2987 दिल्ली 12 बजे दोपहर कुशीनगर 1.35 बजे सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार

> एसजी-2988 कुशीनगर 1.55 बजे दिल्ली 3.50 बजे सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार

> एसजी-131 मुम्बई 12.10 बजे कुशीनगर 2.45 बजे मंगलवार, गुरुवार और शनिवार

> एसजी-132 कुशीनगर 3.15 बजे मुम्बई शाम छह बजे मंगलवार, गुरुवार और शनिवार

> एसजी-4038 कोलकाता 1.35 बजे कुशीनगर 3.20 बजे सोमवार, बुधवार और शुक्रवार

> एसजी-4039 कुशीनगर 3.40 बजे कोलकाता 5.25 बजे सोमवार, बुधवार और शुक्रवार

> 50 किमी दायरे में लोगों को मिलेगी 17 उड़ानों की सुविधा

Published on:
22 Oct 2021 04:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर