LDA Bulldozer Action: लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने शहर के 83 अवैध अपार्टमेंट्स को ध्वस्त करने का नोटिस जारी किया है। इनमें 800 से अधिक फ्लैट शामिल हैं, जिनके मानचित्र स्वीकृत नहीं हैं। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद एलडीए ने यह कार्रवाई शुरू की है। निवासियों को 15 दिनों के भीतर कब्जा खाली करने का आदेश दिया गया है।
LDA Action Illegal Building: लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने शहर के 83 अवैध अपार्टमेंट्स को ध्वस्त करने का निर्णय लिया है, जिनमें 800 से अधिक फ्लैट शामिल हैं। इन इमारतों के मानचित्र एलडीए से स्वीकृत नहीं हैं। निवासियों को 15 दिनों के भीतर कब्जा खाली करने का नोटिस जारी किया गया है।
अवैध निर्माणों पर एलडीए की सख्ती: लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बने 83 अवैध अपार्टमेंट्स को चिह्नित किया है, जिनके मानचित्र स्वीकृत नहीं हैं। इनमें उदयगंज स्थित क्ले स्क्वॉयर अपार्टमेंट भी शामिल है।
निवासियों को नोटिस जारी: एलडीए ने इन अपार्टमेंट्स में रह रहे लोगों को 15 दिनों के भीतर कब्जा खाली करने का नोटिस दिया है। ये सभी इमारतें पिछले 20 वर्षों में बनी हैं और इनमें लोग रह रहे हैं।
हाईकोर्ट की सख्ती के बाद कार्रवाई: अवैध निर्माणों को लेकर हाईकोर्ट की सख्ती के बाद एलडीए ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की तैयारी की है। पूर्व में भी एलडीए ने इन इमारतों को ध्वस्त करने के आदेश जारी किए थे, लेकिन तब कार्रवाई नहीं हुई थी।
बिल्डरों और अधिकारियों की मिलीभगत: अवैध अपार्टमेंट्स के निर्माण में एलडीए के इंजीनियरों और अधिकारियों की मिलीभगत रही है। मोटी रकम लेकर इन अवैध निर्माणों को बनने दिया गया। हाल ही में अवैध निर्माण कराने के मामले में 16 इंजीनियर आरोपी पाए गए थे।
निवासियों को नहीं मिलेगा मुआवजा: जिन अपार्टमेंट्स को एलडीए ढहाएगा, उनमें रहने वालों को कोई मुआवजा या वैकल्पिक आवास नहीं दिया जाएगा। एलडीए के अनुसार, इसके लिए वे जिम्मेदार हैं जिन्होंने फ्लैट बनाकर बेचे और खरीदे।