9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM Yogi Adityanath के निर्देश: प्रयागराज महाकुंभ में व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बनाने के आदेश, नए अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

CM Order: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़े निर्देश दिए हैं। मौनी अमावस्या के अवसर पर उमड़ी भीड़ के मद्देनजर प्रशासन को सतर्क रहने और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं। सुरक्षा एवं सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु नई तैनातियां भी की गई हैं।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jan 30, 2025

महाकुंभ में सुगम यातायात और सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश

महाकुंभ में सुगम यातायात और सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश

CM Yogi Basant Panchami Order: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। मौनी अमावस्या के अवसर पर उमड़ी भीड़ के बाद प्रयागराज, अयोध्या, वाराणसी, मिर्जापुर और चित्रकूट प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ ने संगम नोज पर हुए बड़े हादसे की बताई वजह

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की समीक्षा बैठक

मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद मुख्यमंत्री ने देर रात वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर समीक्षा बैठक की। इस बैठक में प्रयागराज, कौशाम्बी, वाराणसी, अयोध्या, मीरजापुर, बस्ती, जौनपुर, चित्रकूट, बांदा, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, संत कबीर नगर, भदोही, रायबरेली और गोरखपुर के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

मुख्यमंत्री के निर्देशों के प्रमुख बिंदु:

1. श्रद्धालुओं की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाए

  • प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों पर भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद हैं।
  • रेलवे अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर ट्रेन संचालन में तेजी लाई जाए।
  • परिवहन निगम की अतिरिक्त बसें लगाई जाए ताकि लोगों को परेशानी न हो।

2. होल्डिंग एरिया में पर्याप्त सुविधाएं हों

  • सीमावर्ती क्षेत्रों में होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, जहां भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
  • होल्डिंग एरिया में भोजन, पानी और बिजली आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था हो।
  • किसी भी श्रद्धालु को मूलभूत सुविधाओं की कमी न हो।

3. यातायात सुचारू रखने के आदेश

  • अयोध्या-प्रयागराज, कानपुर-प्रयागराज, फतेहपुर-प्रयागराज, लखनऊ-प्रतापगढ़-प्रयागराज, वाराणसी-प्रयागराज मार्ग पर यातायात बाधित नहीं होना चाहिए।
  • सीमावर्ती जिलों को प्रयागराज प्रशासन से समन्वय बनाकर ट्रैफिक संचालन में सहयोग करने के निर्देश।
  • स्ट्रीट वेंडर्स और अनावश्यक रूप से खड़े लोगों को खुले क्षेत्रों में व्यवस्थित किया जाए।

4. पुलिस प्रशासन को लगातार सतर्कता बनाए रखने के आदेश

  • मुख्य मार्गों और प्रमुख धार्मिक स्थलों पर पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए।
  • किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में रहें।
  • भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग और पार्किंग प्रबंधन को सुव्यवस्थित किया जाए।

बसंत पंचमी के अमृत स्नान को लेकर विशेष निर्देश

मुख्यमंत्री ने आगामी 3 फरवरी को होने वाले बसंत पंचमी अमृत स्नान के मद्देनजर मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को प्रयागराज पहुंचकर व्यवस्थाओं की समीक्षा करने का निर्देश दिया है।

महाकुंभ प्रशासन में नए अधिकारियों की तैनाती

  • महाकुंभ 2019 में प्रयागराज के मंडलायुक्त रहे आशीष गोयल को फिर से तैनात किया गया है।
  • एडीए के पूर्व वीसी भानु गोस्वामी भी महाकुंभ की व्यवस्थाओं को देखने के लिए नियुक्त किए गए हैं।
  • विशेष सचिव स्तर के 5 अधिकारियों की तैनाती भी सुनिश्चित की गई है।
  • वाराणसी, अयोध्या, चित्रकूट और मिर्जापुर में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश
  • अयोध्या, वाराणसी, चित्रकूट और मिर्जापुर में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं।
  • अगले दो दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने की संभावना को देखते हुए वहां विशेष सतर्कता बरती जाए।
  • होल्डिंग एरिया बनाकर भीड़ को नियंत्रित किया जाए और बैरिकेडिंग लगाई जाए।

यह भी पढ़ें: लखनऊ से प्रयागराज की तरफ जाने वाली सैकड़ों बसे रोकी गईं, महाकुंभ के दौरान बसों का संचालन ठप

मुख्यमंत्री के आदेशों का व्यापक प्रभाव

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इन आदेशों से महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुगम यातायात और भीड़ नियंत्रण को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। प्रशासनिक अमला पूरी मुस्तैदी से अपने कार्यों में जुटा हुआ है ताकि महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।