लखनऊ

नए साल पर महंगाई का मोटा झटका: LPG सिलेंडर के दामों में 111 रुपये की बढ़ोतरी

LPG Cylinder Price Hike: नए साल पर महंगाई का झटका दिया है। LPG सिलेंडर के दामों में 111 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है। दिसंबर में इसकी कीमतों में 10 रुपये की कटौती की गई थी।

2 min read
Jan 01, 2026
नए साल 2026 में बढ़े LPG सिलेंडर के दाम। फोटो सोर्स-AI

LPG Cylinder Price Hike: देश की सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG सिलेंडरों की कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी की है। ताजा अपडेट के अनुसार तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में भारी इजाफा किया है। यह नई दरें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित राज्य के सभी शहरों में लागू कर दी गई हैं। हालांकि, 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें

समाजवादी पार्टी में ‘भाड़े के पहलवान’ जैसे प्रवक्ता; मंत्री संजय निषाद का सांसद सनातन पांडे पर तंज

LPG सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी

नए दाम आज यानी 1 जनवरी 2026 से लागू हो गए हैं। इससे एक महीने पहले दिसंबर में इसकी कीमतों में 10 रुपये की कटौती की गई थी। हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दामों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

LPG सिलेंडर के दामों में 111 रुपये की बढ़ोतरी

1 जनवरी 2026 से उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 111 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद लखनऊ में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत करीब 1,814 रुपये और नोएडा में लगभग 1,691 रुपये हो गई है। वहीं, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई दरें 1 जनवरी 2026 से प्रभावी हो चुकी हैं।

LPG सिलेंडर की अनुमानित दरें (1 जनवरी 2026 के अनुसार)

शहरअनुमानित कीमत (₹)
लखनऊलगभग 1812.50
गोरखपुरलगभग 1982
वाराणसीलगभग 1985
नोएडा / गाजियाबादलगभग 1802 – 1802.50
कानपुरलगभग 1826
प्रयागराजलगभग 1955
कुशीनगर / सुल्तानपुरलगभग 2001 – 2016

लखनऊ में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत

उत्तर प्रदेश में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतें शहरों के अनुसार अलग-अलग हैं। 1 जनवरी 2026 से ये दरें लगभग 1,800 रुपये से लेकर 2,000 रुपये से अधिक के बीच बनी हुई हैं। लखनऊ में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत करीब 1,812.50 रुपये है, जबकि कुशीनगर और सुल्तानपुर जैसे कुछ शहरों में यह दाम 2,000 रुपये के पार पहुंच गया है।

नोएडा और गाजियाबाद में कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत

यूपी के नोएडा और गाजियाबाद जैसे शहरों में कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत करीब 1,802.50 रुपये है। ऐसे में अपने जिले की सटीक दर जानने के लिए स्थानीय गैस वितरक से जानकारी लेना बेहतर रहेगा, क्योंकि कीमतें वैश्विक तेल दरों के उतार-चढ़ाव के साथ बदलती रहती हैं।

ये भी पढ़ें

SIR: 28 साल बाद जिंदा हुआ मरा आदमी? ‘बिछड़ों’ से मिलकर हुआ भावुक; पश्चिम बंगाल से क्या है कनेक्शन

Also Read
View All

अगली खबर