लखनऊ

Lucknow Airport : मौसम बना मुसीबत: अमौसी एयरपोर्ट से उड़ानें ठप

Lucknow Chaudhary Charan Singh Airport: लखनऊ समेत कई शहरों में हुई मूसलाधार बारिश ने हवाई यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया। खराब मौसम के कारण चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से चार उड़ानों को रद्द करना पड़ा, जबकि दर्जनों उड़ानें देरी से रवाना हुईं। इससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।

3 min read
Jun 21, 2025
मौसम बना मुसीबत: अमौसी एयरपोर्ट से उड़ानें ठप फोटो सोर्स : Social Media

Lucknow Airport Flight Cancelled: राजधानी लखनऊ समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में हुई तेज बारिश ने आम जनजीवन के साथ-साथ हवाई यातायात को भी खासा प्रभावित किया। सरोजनी नगर स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों का आवागमन बुरी तरह बाधित हुआ। भारी बारिश और खराब दृश्यता के कारण टेक ऑफ और लैंडिंग में आई बाधाओं के चलते कुल चार उड़ानों को रद्द करना पड़ा, जबकि आधा दर्जन से अधिक उड़ानों को विलंब का सामना करना पड़ा। वहीं, लगभग 20 उड़ानें 45 मिनट से लेकर डेढ़ घंटे तक देरी से चलीं। इससे यात्रियों को न केवल मानसिक परेशानी हुई, बल्कि उनकी यात्रा योजनाएं भी चरमरा गईं।

अचानक हुई बारिश से हवाई संचालन में आई बाधा

मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान के बावजूद गुरुवार शाम से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने एयर ट्रैफिक को प्रभावित कर दिया। रनवे पर फिसलन और दृश्यता में कमी के चलते पायलटों और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को विशेष सावधानी बरतनी पड़ी। सूत्रों के अनुसार, खराब मौसम की स्थिति रात तक बनी रही, जिससे देर रात और तड़के सुबह की उड़ानों पर खासा असर पड़ा।

चार प्रमुख उड़ानें रद्द, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस सबसे ज्यादा प्रभावित

हवाई अड्डा प्रबंधन और एयरलाइंस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात 11:50 बजे मुंबई से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स 1219 को अचानक रद्द कर दिया गया। मौसम की खराब स्थिति इसका प्रमुख कारण बताई गई। इसके बाद उसी विमान को वापसी में अमौसी एयरपोर्ट से मुंबई जाने वाली फ्लाइट आईएक्स 1235, जो रात 12:20 बजे उड़ान भरने वाली थी, उसे भी रद्द करना पड़ा। इसके अतिरिक्त, शुक्रवार सुबह 7:55 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 811 को भी रद्द करना पड़ा। इसी विमान को रात 9:05 बजे एआई 812 के रूप में वापस मुंबई के लिए रवाना होना था, जिसे भी निरस्त कर दिया गया।

लेट हुई उड़ानों में यात्री हुए परेशान

खराब मौसम और विमानों की देरी का सिलसिला सिर्फ यहीं नहीं थमा। इंडिगो, एयर एशिया और एयर इंडिया की कई उड़ानें निर्धारित समय से देरी से चलीं।

  • जयपुर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई 7027 सवा घंटे की देरी से उड़ान भर सकी।
  • कुआलालंपुर जाने वाली एयरएशिया की उड़ान AK 14 को लगभग एक घंटे तक रोककर रखा गया।
  • मुंबई की फ्लाइट 6ई 6480 और QP 1525, बेंगलुरु की 6ई 906 भी एक-एक घंटे की देरी से टेकऑफ कर सकीं।
  • इनके अलावा भी लगभग 20 उड़ानें (आने-जाने दोनों मिलाकर) औसतन 45 मिनट से लेकर डेढ़ घंटे तक की देरी का शिकार रहीं। यह देरी रात से लेकर सुबह तक जारी रही, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।

यात्रियों की परेशानियां बढ़ीं, नहीं मिला समय पर सूचना

रद्द की गई उड़ानों की सूचना यात्रियों को अंतिम क्षणों में दी गई, जिससे उन्हें न केवल मानसिक तनाव झेलना पड़ा बल्कि वैकल्पिक व्यवस्था भी समय पर नहीं मिल सकी। कई यात्री जो कामकाज या पारिवारिक कारणों से सफर कर रहे थे, वे बेहद परेशान दिखे। शीतल गुप्ता, जो मुंबई से लखनऊ आ रही थीं, ने बताया, "हम एयरपोर्ट पर पहुंचे ही थे कि बोर्ड पर फ्लाइट कैंसिल लिखा मिला। कोई स्टाफ स्पष्ट जानकारी देने को तैयार नहीं था।" वहीं अनिल वर्मा, जो शुक्रवार सुबह एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली से लौटने वाले थे, ने कहा, "हमने होटल बुकिंग और मीटिंग्स पहले से तय की थीं, लेकिन फ्लाइट रद्द होने से अब सब कुछ बिगड़ गया।"

एयरपोर्ट प्रशासन ने जताई असमर्थता, मौसम को ठहराया जिम्मेदार

चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह स्थिति पूरी तरह मौसम के कारण उत्पन्न हुई है। एयरपोर्ट डायरेक्टर एके शर्मा ने बताया, "तेज बारिश और दृश्यता की कमी के चलते विमानों की सुरक्षित उड़ान संभव नहीं थी। यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। हम लगातार एयरलाइंस के संपर्क में थे और यात्री सुविधाएं सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे थे।"

मौसम विभाग का पूर्वानुमान और आने वाले दिन

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो से तीन दिनों तक राजधानी लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में इसी प्रकार की बारिश की संभावना बनी हुई है। विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि यात्रियों को हवाई यात्रा से पहले एयरलाइंस और एयरपोर्ट की वेबसाइट से उड़ान की स्थिति की जानकारी अवश्य लेनी चाहिए।

Also Read
View All

अगली खबर