लखनऊ के तेलीबाग चौराहे पर सेना में कर्नल के साथ एक पुलिस दारोगा ने सड़क पर मारपीट कर की। घटना कर्नल की पत्नी और बेटी के सामने हुई और मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस तथा राहगीरों में से किसी ने भी हस्तक्षेप नहीं किया।
पीड़ित अधिकारी कर्नल आनंद प्रकाश सुमन वर्तमान में पटना स्थित एनसीसी निदेशालय में तैनात हैं। वह हाल ही में अपनी भाभी के निधन के बाद पैतृक गांव आए थे। अंतिम संस्कार के बाद वह शनिवार को अपनी पत्नी और बेटी के साथ लखनऊ स्थित अपने बड़े भाई दिलीप के घर जा रहे थे। तभी ये घटना हुई।
कर्नल ने बताया कि जैसे ही उनकी कार लखनऊ के तेलीबाग चौराहे पर पहुंची वहां लाल बत्ती थी। वह रुके और सिग्नल हरा होने पर आगे बढ़े। उसी समय गलत दिशा से आ रही एक कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। कार चला रहा व्यक्ति पुलिस विभाग का दारोगा था। जब कर्नल ने विरोध किया तो दारोगा गाड़ी से उतरा और बीच सड़क पर ही उन्हें थप्पड़ मारने लगा। लोगों की मानें तो दारोगा ने कर्नल को गालियां दीं और लगातार पांच थप्पड़ मारे।
मारपीट के दौरान कर्नल ने काफी शोर मचाया। इससे आसपास ट्रैफिक पुलिस और राहगीर जमा हो गए लेकिन किसी ने भी उनकी सहायता नहीं की। इस शर्मनाक घटना ने न केवल पुलिस की संवेदनहीनता उजागर की बल्कि आम लोगों की उदासीनता को भी दिखा दिया।
घटना के बाद कर्नल पीजीआई थाने पहुंचे और आरोपी दारोगा के खिलाफ शिकायत दी। उन्होंने जब अपनी पहचान बताई तो थाने में मौजूद पुलिसकर्मी असहज हो गए। कर्नल का आरोप है कि पुलिस ने उनकी तहरीर के अनुसार गंभीर धाराएं नहीं लगाईं और सिर्फ मारपीट और धमकी की धाराओं में केस दर्ज कर मामले को हल्का करने की कोशिश की।