IMD Weather Alert: आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह की मानें तो मानसून अब तराई से होते हुए पश्चिमी जिलों तक सक्रिय हो गया है। सोमवार और मंगलवार को नेपाल और उत्तराखंड से सटे तराई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि 24 से 48 घंटों के भीतर पश्चिम, तराई और पूर्वांचल के कई इलाकों में भारी बारिश की स्थिति बनी रहेगी।
मौसम विभाग ने सोमवार को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर और मुरादाबाद जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में जलभराव, बिजली बाधित होने और ट्रैफिक प्रभावित होने की आशंका है।
फतेहपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा और औरैया में गरज-चमक के साथ वज्रपात का खतरा बताया गया है। लोगों को खुले में न जाने और पेड़ों के नीचे शरण न लेने की सलाह दी गई है।
आपको बता दें कि रविवार को बुंदेलखंड के ललितपुर में प्रदेश की सबसे अधिक 132 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे तापमान में गिरावट आई और मौसम सुहाना हो गया।
मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि आने वाले तीन-चार दिनों में पूरे प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। किसान वर्ग और आमजन को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है। साथ ही जलभराव वाले क्षेत्रों में सतर्कता बरतने का निर्देश भी दिया गया है।
Published on:
22 Jun 2025 05:40 pm