लखनऊ

Lucknow Dengue Cases: लखनऊ में डेंगू का कहर, जनवरी से अब तक 1115 मरीज मिले, 18 को जारी हुआ नोटिस

Lucknow Dengue Cases: लखनऊ में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। डेंगू के साथ ही मलेरिया और चिकनगुनिया के भी मरीज मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी से लेकर अब तक डेंगू के 1115 और मलेरिया के 443 मरीज मिल चुके हैं। हाल ही में मच्छर जनित बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए अधिकारियों ने 18 घरों को नोटिस जारी किया है। शहर में अब तक कई इलाकों में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।

2 min read
Oct 14, 2024
Lucknow Dengue Cases

Lucknow Dengue Cases: लखनऊ में डेंगू का कहर जारी है। शहर में पिछले दो दिनों में ही 78 नए डेंगू के केस सामने आए हैं। अलीगंज, आलमबाग, इंदिरा नगर और चौक जैसे इलाकों में डेंगू के सबसे अधिक मामले मिले हैं। इसके अलावा हजरतगंज, ऐशबाग, गोसाईगंज, सरोजिनी नगर और अन्य क्षेत्रों में भी डेंगू के मरीज पाए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय से जारी रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी से अब तक 1115 डेंगू और 443 मलेरिया के मरीज दर्ज किए गए हैं।

मलेरिया और चिकनगुनिया के भी मरीज

डेंगू के साथ-साथ मलेरिया और चिकनगुनिया के मरीज भी सामने आ रहे हैं। बीते दो दिनों में मलेरिया के दो और चिकनगुनिया के तीन मरीज मिले हैं। ये बीमारियां मच्छरों से फैल रही हैं, जिससे शहर के कई इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मरीजों का इलाज घर पर ही हो रहा है, लेकिन गंभीर मामलों में मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही और जागरूकता अभियान

मच्छर जनित बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शहर के कई इलाकों में फॉगिंग और एंटी-लार्वा का छिड़काव किया है। पिछले दो दिनों में विभाग की टीमों ने 3017 घरों का सर्वे किया और 18 भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया। इन नोटिसों में उन्हें मच्छर जनित स्थितियों को सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है ताकि लोग मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के उपायों के प्रति सतर्क रहें।

निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीज

लखनऊ के केजीएमयू, लोहिया संस्थान, बलरामपुर अस्पताल, सिविल अस्पताल और लोकबंधु अस्पताल में भी डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के लक्षणों वाले मरीज लगातार भर्ती हो रहे हैं। निजी अस्पतालों में भी वायरल बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। डॉक्टरों के अनुसार, कई मरीजों में डेंगू के लक्षण दिख रहे हैं, लेकिन जांच रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि नहीं हो रही है, जिससे उनका इलाज लक्षणों के आधार पर किया जा रहा है।

फॉगिंग और एंटी-लार्वा छिड़काव जारी

स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग और एंटी-लार्वा का छिड़काव किया है। इसके अलावा लोगों को मच्छरों से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। विभाग का मानना है कि समय रहते उचित उपाय किए जाएं तो इन बीमारियों के प्रसार को रोका जा सकता है।

Also Read
View All

अगली खबर