भीषण गर्मी को देखते हुए हैदराबाद की कंपनी ने ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारियों के लिए बनाया AC हेलमेट, जो उनको गर्मी से राहत देगा। पहला ट्रायल कानपुर के ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर किया जा चुका है। आइये जानते है इसकी खास बातें.....
भीषण गर्मी में ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को गर्मी से राहत देने के लिए AC हेलमेट बनाया गया है। हैदराबाद की एक कंपनी की तरफ से बनाए गए इस AC हेलमेट का ट्रायल हजरतगंज में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने किया। इसके पहले यह ट्रायल कानपुर पुलिस कर चुकी हैं। यह हेलमेट हाईटेक सुविधाओं से लैस हैं।
हजरतगंज चौराहे पर एडीसीपी ट्रैफिक अजय ने पुलिसकर्मियों को हेलमेट पहनाया और उनसे हेलमेट का फीडबैक लिया। अब जल्द ही इस हेलमेट को ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के सिर पर पहने हुए देखा जा सकता है। ADCP ने बताया कि शहर में पारा करीब 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। ऐसे में इस कड़ी धूप में चौराहों पर खड़े होकर ड्यूटी करना आसान नहीं है। जिसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस विभाग ने एसी हेलमेट पुलिसकर्मियों को देने के लिए एक पूरी रिपोर्ट तैयार की है। एडीसीपी के सुपरविजन में हजरतगंज में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को हेलमेट पहनाया गया।
AC हेलमेट के बारे में बताया गया कि इस हेलमेट का बैटरी बैकअप करीब 6 घंटे तक करीब 12 हजार रुपये की है। इसे हैदराबाद की कंपनी की तरफ से बनाया गया है। एडीसीपी ने बताया कि इस एसी हेलमेट को इससे पहले कानपुर में ट्रैफिक कर्मियों को प्रयोग के तौर पर दिया गया था। यह हेलमेट बैटरी व चिप से संचालित होते है। उन्होंने बताया कि हेलमेट के बैटरी की चार्जिंग कम होती है तो रेड लाइट सूचना देगी। यह वजन में हल्के और डिजाइन में आरामदायक है।