लखनऊ

Railway : कुंभ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें लखनऊ से चलेगी,जानिए नया अपडेट

उत्तर भारतीय रेलवे के मुरादाबाद मंडल में शाहजहांपुर-लखनऊ और रोजा-सीतापुर रेलखंड के यार्ड रिमॉडलिंग के कारण, कुंभ एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनें लखनऊ और बालामऊ तक चलाई जाएगी।

less than 1 minute read
Jul 05, 2024
Railway

Railway Updates: रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि 12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस 21 जुलाई, एक, तीन और चार अगस्त को लखनऊ तक ही चलेगी। इसके बाद, 12370 देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस 1, 2, 4 और 5 अगस्त को लखनऊ से हावड़ा के लिए रवाना होगी। इसी तरह, 12327 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस 2 अगस्त को लखनऊ तक तथा 12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस 3 अगस्त को लखनऊ से हावड़ा के लिए रवाना होंगी।

इस अवधि में उपरोक्त चारों ट्रेनें लखनऊ से देहरादून के बीच निरस्त रहेंगी। इसके अतिरिक्त, 04319 लखनऊ-शाहजहांपुर स्पेशल ट्रेन 6 जुलाई से 5 अगस्त तक बालामऊ तक चलेगी। वापसी में, 04320 शाहजहांपुर-लखनऊ स्पेशल ट्रेन 7 जुलाई से 6 अगस्त तक बालामऊ से लखनऊ को रवाना की जाएगी।

इस अवधि में, ये दोनों स्पेशल ट्रेनें बालामऊ से शाहजहांपुर के बीच रद्द रहेंगी। लखनऊ तक चलेगी कुंभ एक्सप्रेस के अलावा अन्य ट्रेनों को भी रद्द किया गया है, रेलवे यातायात में यह विशेष कार्य के कारण।

Also Read
View All

अगली खबर