लखनऊ

मोदी, शाह, योगी की ताबड़तोड़ रैलियां, पश्चिमी यूपी से लेकर बुंदेलखंड तक बढ़ेगा सियासी पारा

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पश्चिमी यूपी से लेकर बुंदेलखंड तक ताबड़तोड़ रैली और रोड शो से सियासी पारा बढ़ने लगा है। पीएम मोदी, अमित शाह और सीएम योगी समेत भाजपा के दिग्गज नेता चुनावी प्रचार में जुटे हैं। इसके तहत शनिवार शाम चार बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मथुरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। जबकि सीएम योगी राजस्‍थान में चुनावी हुंकार भरेंगे।

2 min read
Apr 20, 2024

Lok Sabha Elections 2024 BJP Leaders Rally: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। अब भाजपा समेत सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं ने दूसरे और तीसरे चरण के लिए नामित लोकसभा सीटों पर प्रचार अभियान तेज कर दिया है। इसी के तहत शनिवार शाम करीब चार बजे ब्रजक्षेत्र के मथुरा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा है। गृहमंत्री अमित शाह यहां भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी के समर्थन में वोट की अपील करेंगे।

इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जबकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ राजस्थान में शनिवार को दो जनसभाएं और एक रोड शो करेंगे। उनकी जनसभाएं चित्तौड़गढ़ और ब्यावर में होंगी जबकि रोड शो जोधपुर में होगा। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कानपुर और इटावा में भाजपा प्रत्याशियों की नामांकन सभाओं को संबोधित करेंगे। इसके ठीक दो दिन बाद से पीएम मोदी यूपी में जनसभाएं, रैली और रोड शो शुरू करेंगे।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने बताया कि भाजपा के दिग्गज नेता शनिवार को पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर जनसमर्थन जुटाएंगे। इसके तहत शनिवार को वह खुद जौनपुर और गाजीपुर में संगठनात्मक बैठकों में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कानपुर और इटावा में भाजपा प्रत्याशियों की नामांकन सभाओं को संबोधित करेंगे।

सीतापुर और शाहजहांपुर में बूथ सम्मेलन करेंगे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सीतापुर व शाहजहांपुर, केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा फर्रुखाबाद व कन्नौज, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह कन्नौज, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी फर्रुखाबाद, भाजपा के प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ल लखीमपुर खीरी तथा अनूप गुप्ता नैमिषारण्य (सीतापुर) और हरदोई में पार्टी के बूथ अध्यक्ष सम्मेलनों को संबोधित करेंगे। माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी मेरठ और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कान्ता कर्दम गौतमबुद्धनगर में विभिन्न चुनावी कार्यक्रमों में रहेंगी। जबकि उच्च शिक्षा मंत्री डा. योगेन्द्र उपाध्याय हाथरस में विद्यालय प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों के साथ बैठक करेंगे।

22 को अलीगढ़ तो 25 अप्रैल को आगरा में चुनावी हुंकार भरेंगे पीएम मोदी

PM नरेंद्र मोदी का फोकस दूसरे, तीसरे, चौथे चरण की लोकसभा सीटों पर है। इसके तहत 22 अप्रैल को अलीगढ़ में मोदी की रैली होगी। जो अलीगढ़, हाथरस लोकसभा क्षेत्र के लिए होगी। जबकि 25 अप्रैल को PM मोदी आगरा, फतेहपुर सीकरी के लिए संयुक्त रैली करेंगे। इसके साथ ही मोदी बदायूं और आंवला लोकसभा सीट के लिए भी रैली कर सकते हैं। मोदी 26 अप्रैल को बरेली में रोड शो करेंगे।

Also Read
View All

अगली खबर