लखनऊ

Murder : दिनभर रोती थी जुड़वा बहनें! परेशान होकर मां ने दोनों को मार डाला

Murder : महिला ने बताया कि पति के नौकरी पर चले जाने के बाद दिनभर दोनों बेटियां रो-रोकर उसे परेशान कर देती थी इसलिए उसने दोनों का गला दबा दिया।

less than 1 minute read
Mar 09, 2025
दोनों मासूम बच्चियों की फाइल फोटो और बराबर में गिरफ्तार हत्यारोपी मां

Murder : हरिद्वार के लक्सर की ये घटना आपको हैरान कर देगी। यहां 19 वर्षीय मां ने अपनी छह महीनें की जुड़वा बेटियों की गला घोटकर हत्या कर दी। पुलिस ने जब कारण पूछा तो मां ने बताया कि दोनों बेटियां दिन-रात रोती थी, मैं परेशान हो गई थी, इसलिए दोनों को मार दिया।

हत्यारोपी मां बदलती रही बयान

पुलिस को पता चला कि ज्वालापुर के एक घर में दो मासूम बच्चियों की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है। पुलिस पहुंची तो इन बच्चियों की मां ने किसी भी तरह कानूनी कार्यवाही से इंकार कर दिया लेकिन पुलिस ने देखा कि बच्चियों के गले पर निशान थे। इससे हत्या की आशंका सामने आई और इसी आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की। प्राथमिक पूछताछ में इन दोनों बच्चियों की मां शिवांगी ने पुलिस को उलझाने की बहुत कोशिश की लेकिन हत्यारोपी मां का यह नाटक ज्यादा देर तक नहीं चला। बार-बार अपने बयान बदल रही शिवांगी पर पुलिस को शक हो गया। इसके बाद उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने हैरान कर देने वाला बयान दिया।

ये बताई हत्या ( Murder ) की वजह

शिवांगी ने पुलिस को बताया कि, ''पति नौकरी पर चले जाते हैं, दोनों बेटियां दिन-रात रोती हैं, घर में कोई और सदस्य भी नहीं है, इससे मुझे बहुत चिड़ होती थी, दोनों सुबह से ही रोए जा रही थी, लाख कोशिश करने के बाद भी जब दोनों चुप नहीं हुई तो मुझे गुस्सा आ गया और मैने दोनों का गला दबा दिया'' इस तरह घटना का खुलासा होने पर पुलिस ने हत्यारोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना को जानकर हर कोई हैरान है।

Updated on:
09 Mar 2025 07:40 pm
Published on:
09 Mar 2025 07:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर