लखनऊ

मरीज रेफर करने से पहले अब बताना पड़ेगा कारण, जानें क्या है वजह

Medical College: ट्रामा सर्जरी और इमरजेंसी चिकित्सकों की ओर से कराए गए सर्वे में यह बात सामने आई है। इस संबंध में सभी कॉलेजों के प्रधानचार्य और चिकित्सा अधीक्षकों को दिशा-निर्देश दिया गया है।

less than 1 minute read
Oct 21, 2024

Medical College: प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों की इमरजेंसी व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर को मरीज रेफर करते वक्त कारण भी बताना होगा। इस संबंध में सभी कॉलेजों के प्रधानचार्य व चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है।

मामूली बीमारियों से ग्रसित रोगियों को कर दिया जाता है रेफर

प्रदेश के 45 जिलों में राजकीय अथवा स्वशासी मेडिकल कॉलेज समूचे संसाधन के साथ चल रहे हैं, जबकि कुल जिलों में अभी ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं शुरू की गई हैं। इसके बाद भी मामूली बीमारियों से ग्रसित मरीजों को केजीएमयू पीजीआई, लोहिया संस्थान जैसे चिकित्सा संस्थानों में रेफर कर दिया जाता है।

सर्वे में हैरान करने वाली बात आई सामने

ट्रामा सर्जरी और इमरजेंसी चिकित्सकों की ओर से कराए गए सर्वे में यह बात सामने आई कि मामूली बीमारियों और ट्रामा के केस में मरीजों के रेफर करने से कई तरह की समस्या बढ़ती है। एक तरफ चिकित्सा संस्थानों में गंभीर मरीजों पर लगने वाला मैन पॉवर सामान्य मरीजों में उलझ जाता है तो दूसरी तरफ मरीज को घंटों सफर करना पड़ता है, जबकि ऐसे मरीजों को आसपास के मेडिकल कॉलेजों में उपचार दिया जा सकता है।

विस्तार से लिखना होगा इलाज का पूरा विवरण

रेफर करते वक्त दिए गए इलाज का पूरा विवरण और किस तरह की सुविधा की जरूरत है, इसे विस्तार से लिखना होगा। चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय और सचिव चिकित्सा शिक्षा के स्तर पर हर 15 दिन में रेफर होने वाले मरीजों की समीक्षा भी की जाएगी। जिन अस्पतालों में संसाधनों की कमी होगी, वहां की इमरजेंसी में संसाधन बढ़वाए जाएंगे।

Also Read
View All

अगली खबर