लखनऊ

ऑनलाइन गेमिंग की लत:15 साल के छात्र ने अपने ही घर में कराई 40 लाख की चोरी

online gaming addiction:ऑनलाइन गेमिंग और ट्रेडिंग की लत के शिकार 15 साल के एक छात्र ने वीडियो कॉल के जरिए दोस्तों से अपने ही घर में 40 लाख रुपये की चोरी करवा दी। मामले का पुलिस ने खुलासा किया तो हर कोई दंग रह गया।

2 min read
Nov 03, 2024
एसपी सर्वेश पंवार ने चोरी की घटना का खुलासा किया

online gaming addiction:ऑनलाइन गेमिंग की लत के शिकार एक छात्र ने अपने ही घर में 40 लाख रुपये से अधिक की चोरी करवा दी। ये घटना उत्तराखंड के चमोली जिले के गोपेश्वर में घटी है। घटना के वक्त आरोपी छात्र देहरादून में था और वह वीडियो कॉल के जरिए दोस्तों से अपने ही घर का चप्पा-चप्पा छनवा रहा था। शुक्रवार को एसपी सर्वेश पंवार ने मामले का सनसनीखेज खुलासा किया। एसपी के मुताबिक बीते 31 अक्तूबर को एक महिला ने गोपेश्वर में मुकदमा दर्ज कराया था। महिला 29 अक्तूबर को बेटे और बेटी से मिलने देहरादून गई थी। उनकी बेटी देहरादून में पढ़ती है और नैनीताल के बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने वाला बेटा दीवाली की छुट्टियों में बहन के पास आया हुआ था। महिला का देहरादून में सहस्त्रधारा रोड पर फ्लैट है। 30 अक्तूबर को किराएदार ने घर का ताला टूटा होने की सूचना दी। इस पर वह गोपेश्वर पहुंची तो देखा की घर और उनकी सास के कमरे में बने स्टोर के लॉकर के ताले टूटे थे। लॉकर और अटैची में रखे गहने गायब थे। इनकी कीमत 35-40 लाख रुपये बताई गई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो चोरी का ये सनसनीखेज खुलासा हुआ।

बेटा ही निकला मास्टरमाइंड

पुलिस ने सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो नाबालिगों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि महिला का बेटा ही घटना का मास्टरमांइड है। उसकी ने चोरी की साजिश रची थी। चोरी के समय वह वीडियो कॉल पर जुड़ा हुआ था। उसी ने गहनों तक पहुंचने में मदद की। पुलिस ने आरोपी को देहरादून से संरक्षण में ले लिया।

महंगे शौक पूरा करने को चोरी

पूछताछ में आरोपी किशोर ने पुलिस को बताया कि वह लंबे समय से ऑनलाइन गेमिंग और ट्रेडिंग कर रहा था। साथ ही उसे महंगे शौक भी थे। इसके लिए उसने काफी लोगों से पैसे उधार लिए थे। इसी के चलते उसने अपने ही घर में चोरी की योजना को दोस्तों से अंजाम दिलवाया। पुलिस ने तीनों नाबालिगों से चोरी का माल बरामद कर लिया है। चोरी की ये घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Published on:
03 Nov 2024 07:28 am
Also Read
View All

अगली खबर