NEET Controversy:सीएम योगी के बाद अब अमित शाह ने ओमप्रकाश राजभर को मिलने को बुलाया है। आज सुबह ओपी राजभर लखनऊ से दिल्ली पहुंचे और संसद भवन स्थित अमित शाह के दफ्तर में मुलाकात की।
NEET पेपर लीक मामले में बेदी राम के साथ-साथ ओपी राजभर की मुश्किलें भी बढ़ती नजर आ रही हैं। शुक्रवार यानी आज इस मामले में सीएम योगी के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने ओपी राजभर को बुला लिया है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को भाजपा को घेरते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की। इसके बाद सीएम योगी ने राजभर को तलब किया और अब गृहमंत्री अमित शाह ने राजभर को बुलाया। अमित शाह के बुलावे पर सुबह-सुबह ओपी राजभर लखनऊ से दिल्ली पहुंचे और संसद भवन में स्थित अमित शाह के दफ्तर में मुलाकात की।
राजभर के लिए बेदी राम का वीडियो परेशानी का सबब गया है। इस वीडियो के साथ राजभर का पुराना वीडियो भी ट्रेंड हो रहा है। इसमें राजभर बेदी राम को जुगाड़ से नौकरी दिलाने में एक्सपर्ट बताते हुए कह रहे हैं कि वो लाखों चेलों को नौकरी दिला चुके हैं। फार्म भरने के बाद कॉल लेटर आए तो बेदी राम को कॉल कर लेना नौकरी का जुगाड़ हो ही जाएगा।
आपको बता दें कि बेदी राम इसके पहले भी कई बार पेपर लीक में जेल भी जा चुके हैं। बेदी राम पर कार्रवाई होने के बाद विपक्ष ओपी राजभर को इस्तीफा देने या सरकार से कार्रवाई के लिए दबाव बनाएगा।