Good News for Outsourcing Women: आउटसोर्स महिला कर्मियों को योगी सरकार खास तोहफा देने जा रही है। अब संविदा पर काम करने वाली महिलाओं को मातृत्व अवकाश मिल सकेगा।
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने आउटसोर्स महिला कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। राज्य सरकार अब आउटसोर्सिंग महिलाओं को भी मातृत्व अवकाश देने जा रही है। आउटसोर्स कर्मियों की भर्ती के लिए बनाई जा रही नई नीति में इसका प्रावधान होगा। ईएसआई से निर्धारित नियमों को नई नीति में रखने का प्रावधान है।
दरअसल, राज्य सरकार ने जरूरत पर विभागों में आउटसोर्सिंग कर्मियों को रखने की सुविधा दी है। इनकी भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम बनाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में अभी करीब 6.12 लाख संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मी हैं।
महिलाओं को दो बच्चे पैदा होने पर 180 दिन का मातृत्व अवकाश मिलेगा। इस दौरान उनका पैसा नहीं कटेगा। बीमार होने पर 91 दिन तक 70 भुगतानयुक्त, असाध्य रोग पर 124 से 309 दिन की 80 भुगतान युक्त छुट्टियां दी जाएंगी। मिसकैरेज होने पर 42 दिन की छुट्टी मिलेगी। कर्मिक और परिवार को ईएसआई से इलाज भी मिलेगा।