अनुज प्रताप सिंह एनकाउंटर: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एनकाउंटर में मारे गए अनुज प्रताप सिंह की बहन का वीडियो शेयर कर एक ट्वीट किया है। इस मामले में सियासत लगातार गरम होती जा रही है।
अनुज प्रताप सिंह एनकाउंटर: हाल ही में सुल्तानपुर लूटकांड के आरोपी 1 लाख के इनामी अनुज प्रताप सिंह का एनकाउंटर कर दिया गया यूपीएसटीएफ ने अलसुबह 4 बजे उन्नाव पुलिस के साथ मुठभेड़ में अनुज को मार गिराया है। अब अनुज के एनकाउंटर को लेकर सियायत गरम हो गई है।
सुल्तानपुर लूट मामले में मंगेश यादव का एनकाउंटर किया गया था। अब अनुज प्रताप सिंह का भी एनकाउंटर आज सुबह कर दिया गया है। पूरे प्रदेश में सियासत उफान पर है। एक तरफ जहां सपा ने आरोप लगाया था कि योगी सरकार में जाति देखकर एनकाउंटर किया जा रहा है वहीं अब अनुज का परिवार एनकाउंटर पर अखिलेश यादव पर सवाल खड़ा कर रहा है।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर अनुज की बहन का एक वीडियो ट्वीट कर लिखा है, ‘शोक में डूबी एक बहन के आंसू जो शब्द बनकर सबको झकझोर रहे हैं लेकिन हृदयहीन व असंवेदनशील लोगों के लिए इनका कोई महत्व नहीं है।’ आपको बता दें कि इससे पहले भी अखिलेश यादव ने अनुज के एनकाउंटर को लेकर योगी सरकार को घेरने की कोशिश की थी। अखिलेश ने अनुज के एनकाउंटर को फर्जी करार दिया था। दूसरी ओर अनुज प्रताप सिंह के परिवार ने अखिलेश पर ही उखड़ता दिखाई दे रहा है।