लखनऊ

Public Holiday: 6 दिसंबर को छुट्टी घोषित, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

Public Holiday: गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस की वजह से उत्तराखंड में 6 दिसंबर को सरकार ने छुट्टी घोषित की है। इसकी वजह से स्कूल-कॉलेज और अन्य संस्थान बंद रहेंगे।

2 min read
Dec 03, 2024

Public Holiday: दिसंबर का महीना शुरु हो चुका है। नवंबर महीने की तरह इस महीने में भी कई छुट्टियां पड़ने वाली हैं। इस महीने की शुरुआत रविवार से हुई और अगली छुट्टी 6 नवंबर को पड़ने वाली है, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों की मौज होने वाली है। दरअसल, उत्तराखंड में गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस (Guru Tegh Bahadur Shaheedi Diwas 2024) के अवसर पर प्रशासन ने छुट्टी का ऐलान किया है।

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में 6 दिसंबर को छुट्टी का ऐलान हुआ है। पार्थ सीकर स्कूल की अध्यापिका आरती आर्या ने बताया कि जिले के अधिकतर स्कूल शहीदी दिवस के मौके पर बंद रहेंगे।

सिख धर्म के 9वें गुरु थे गुरु तेग बहादुर

गुरु तेग बहादुर सिख धर्म के 9वें गुरु थे। गुरु तेग बहादुर का जन्म पंजाब के अमृतसर में 1 अप्रैल 1621 को हुआ था। इन्हें इनके त्याग, साहस और धर्म की प्रति समर्पण के लिए याद किया जाता है। गुरु तेग बहादुर सिंह की पुण्यतिथि को शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

गुरु तेग बहादुर ने किया धर्म की स्वतंत्रता का समर्थन

गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस उनके बलिदान और धर्म, स्वतंत्रता, तथा मानवाधिकारों के लिए उनके योगदान को याद करने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने धर्म और नैतिकता के लिए अपना जीवन न्योछावर किया। 17वीं शताब्दी में, मुगल सम्राट औरंगजेब ने कश्मीरी पंडितों के ऊपर जबरन इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया। इस संकट के समय में पंडितों ने गुरु तेग बहादुर से मदद मांगी। गुरु साहिब ने धर्म और मानवता की रक्षा के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया और औरंगजेब के सामने धर्म की स्वतंत्रता का समर्थन किया।

Updated on:
03 Dec 2024 08:28 am
Published on:
03 Dec 2024 08:27 am
Also Read
View All

अगली खबर