Public Holiday: दिवाली 2024 की तारीख को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। विद्वानों के बीच दिवाली मनाने की तारीख पर चल रहे मतभेद के कारण लोगों को ये जानने में परेशानी हो रही है कि स्कूलों में दिवाली की छुट्टी कब होगी। आइए जानते हैं।
Public Holiday: दिवाली छात्रों के लिए भी विशेष उत्साह लेकर आता है क्योंकि इ्न दिनों स्कूलों में ढेरों अवकाश होते हैं। दिवाली पर छुट्टियां इस बार तारीख को लेकर काफी असमंजस में है। कुछ विद्वान इसे 31 अक्टूबर को बता रहे हैं जबकि कुछ इसे 1 नवंबर को मनाने की बात कर रहे हैं।
दिवाली में कई दिनों की छुट्टियां होती हैं जिसमें धनतेरस और नरक चतुर्दशी (छोटी दिवाली) भी शामिल होती है। इस बार की दिवाली की तारीख को लेकर असहमति है। काशी के विद्वानों का कहना है कि पूरे देश में दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी वहीं इंदौर के धार्मिक विद्वान इसे 1 नवंबर को मनाने का समर्थन कर रहे हैं।
इस कारण बच्चे और अभिभावक दोनों ही दिवाली की छुट्टियों को लेकर असमंजस में हैं। अंततः संबंधित राज्य सरकारें जो निर्णय लेंगी उसके आधार पर स्कूलों में छुट्टियां (School Holiday) घोषित हो जाएंगी। आमतौर पर यह माना जा रहा है कि धनतेरस 29 अक्टूबर को, छोटी दिवाली 30 अक्टूबर को और मुख्य दिवाली 31 अक्टूबर को होगी। इस प्रकार इन तीनों अवसरों पर छुट्टियां होने की संभावना जताई गई है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने 2024 के लिए सार्वजनिक छुट्टियों का कैलेंडर(Holiday Calendar) दिसंबर 2023 में जारी किया था। इस कैलेंडर की मानें तो कुल 56 सार्वजनिक छुट्टियां निर्धारित की गई हैं जिसमें दिवाली की छुट्टी 31 अक्टूबर को बताई गई है। इसके बाद 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 3 नवंबर को भैयादूज की छुट्टियां रहेंगी।
प्रदेश में 1 नवंबर को लेकर असमंजस बना हुआ है। अब देखना ये है कि इस दिन सार्नजनिक अवकाश की क्या स्थिती बनती है। लेकिन अगर आप 1 तारीख को भी छुट्टी पर हैं तो ये आपके लिए लंबी छुट्टी का मौका हो सकता है। आपको बता दें कि श्रावस्ती के एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर 30 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी के पर्व पर अवकाश की घोषणा कर दी गई है।