19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi आज पहुंचेंगे वाराणसी, अपने संसदीय क्षेत्र को 6600 करोड़ की देंगे सौगात

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में कई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
PM Modi Viral Banner

PM Modi Varanasi Visit: अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज यानी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को संबोधित करेंगे। PM Modi अपने संसदीय क्षेत्र को 6600 करोड़ की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री लगभग 6 घंटे तक वाराणसी में रहेंगे।

10 हाथों वाला बैनर बटोर रहा सुर्खियां

वाराणसी की सड़कों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 हाथों वाला बैनर भी जगह-जगह लगाया गया है। इस बैनर में पीएम मोदी को युग पुरुष के तौर पर दिखाया गया है। बैनर में प्रधानमंत्री मोदी स्वच्छता अभियान का संदेश दे रहे हैं। उनके एक हाथों में श्री राम मंदिर दिखाया गया है तो अन्य हाथों में प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई योजनाओं की झलक देखने को मिल रही है। इसमें मेक इन इंडिया, आर्टिकल 370, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, डिजिटल इंडिया, स्मार्ट सिटी मिशन, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जैसी योजनाएं दिखाई दे रही हैं।

यह भी पढ़ें: करवाचौथ-दिवाली से पहले गोल्ड में आया उछाल! जानें यूपी में 10g सोने का भाव

क्या है प्रधानमंत्री के दौरे की रुपरेखा

आपको बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 12 बजे बाबतपुर हवाई अड्डा पहुंच सकते हैं। इसके बाद वह रिंग रोड स्थित शंकरा नेत्र अस्‍पताल का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री यहां करीब 1 हजार लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्‍पोर्ट्स स्‍टेडियम पहुंचकर स्‍पोर्ट्स कॉम्‍प्‍लेक्‍स का भी लोकार्पण करेंगे। शाम छह बजे प्रधानमंत्री दिल्‍ली वापस चले जाएंगे। मंडलायुक्‍त कौशल राज शर्मा ने बताया कि शंकरा नेत्र अस्‍पताल शुरू होने से वाराणसी सहित पूर्वांचल और बिहार के लोगों को काफी लाभ मिलेगा।