18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold Price Today: करवाचौथ-दिवाली से पहले गोल्ड में आया उछाल! जानें यूपी में 10g सोने का भाव

Todays Gold Price: त्योहार का सीजन चाल रहा है। ऐसे समय पर लोग सोने चांदी की जमकर खरीदारी करते हैं। दीवाली के पहले पड़ने वाले धनतेरस पर खूब सोने चांदी की खरीदारी की जाती है। आइए आपको बताते हैं क्या है आज का सोने चांदी का भाव।

less than 1 minute read
Google source verification
gold silver price today

Gold Price Today: दिवाली पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। करवाचौथ और उसके बाद बस आने ही वाला है। सोने-चांदी के दाम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।

सोना लुढ़का या बढे़ भाव?

त्योहारों का मौसम चल रहा है और इस समय लोग सोने-चांदी के साथ अन्य वस्तुएं खरीदने में व्यस्त हैं। भारत में खासकर दिवाली के अवसर पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है और करवाचौथ भी निकट है। आइए जानते हैं यूपी में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमतें क्या हैं।

सोने-चांदी के ताजा भाव

सोने और चांदी के दाम में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई है। 22 कैरेट सोने का दाम 10 ग्राम के लिए 72,560 रुपये है जबकि पिछले दिन यह 72,550 रुपये था। 24 कैरेट सोने की कीमत 79,140 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जो कि 79,130 रुपये पर थीं। विशेषज्ञों का मानना है कि निकट भविष्य में सोने की कीमतें और बढ़ सकती हैं।

यह भी पढ़ें: एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों को ओलंपिक भेजो? असदुद्दीन ओवैसी ने CM yogi पर कसा तंज

गाजियाबाद में सोने के भाव 22 कैरेट के 72,560 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट के 79,140 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे। कानपुर में भी सोने के दाम लगभग इसी तरह के देखने को मिले। लखनऊ में चांदी का एक किलो का भाव 99,100 रुपये रहा जबकि कल पिछले दिन 99,000 रुपये था।

आपको बता दें कि सोने की दरें सांकेतिक हैं और इनमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं। सटीक जानकारी के लिए अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क किया जा सकता है।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग