लखनऊ

Rain Alert:फिर आ रहा मजबूत विक्षोभ, कल से छह दिन तक बारिश का अलर्ट

Rain Alert:एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। मौसम विभाग ने 15 से 20 अप्रैल तक उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक 19 और 20 अप्रैल को प्रदेश के सभी जिलों में झमाझम बारिश के आसार हैं।

2 min read
Apr 14, 2025
उत्तराखंड में कल से छह दिन तक बारिश का पूर्वानुमान है

Rain Alert:मजबूत पश्चिमी विक्षोभ तेजी से आगे की ओर बढ़ रहा है। आईएमडी के मुताबिक 15 अप्रैल से उत्तराखंड में फिर से बारिश के आसार हैं। बता दें कि उत्तराखंड में पिछले सप्ताह चार दिन तक हुई बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ के कारण ठंड लौट आई है। राज्य के मैदानी इलाकों में भी बारिश ने काफी राहत पहुंचाई है। वहीं, ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान भी पहुंचा है। वर्षाजनित कारणों से बीते दिनों राज्य में दो लोगों की मौत भी हुई थी। प्रदेश में कल मौसम साफ रहा। वहीं, आज फिर से आसमान बादलों से घिर आया है। आईएमडी की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड में 15 अप्रैल से बारिश का दौर फिर शुरू हो सकता है। आईएमडी के मुताबिक 15 से 17 अप्रैल तक उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, चम्पावत और नैनीताल जिले में बारिश के आसार हैं। 16 अप्रैल को देहरादून में भी बारिश हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक 18 अप्रैल को यूएस नगर और हरिद्वार जिले को छोड़ राज्य के अन्य सभी जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं, 19 और 20 अप्रैल को पूरे प्रदेश में अधिकांश इलाकों में झमाझम बारिश के आसार हैं। बारिश से राज्य में मौसम सुहावना होने की संभावना है। इससे बढ़ती गर्मी से भी राहत मिलेगी।

वज्रपात का येलो अलर्ट

उत्तराखंड में कल से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। आईएमडी के मुताबिक राज्य में 15 से 20 अप्रैल तक बारिश का दौर चल सकता है। कल उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, चम्पावत और नैनीताल जिले के कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के 11 जिलों के लिए 18 अप्रैल को भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। लिहाजा मौसम विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।

Updated on:
14 Apr 2025 11:54 am
Published on:
14 Apr 2025 11:53 am
Also Read
View All

अगली खबर