लखनऊ

लखनऊ में पत्रिका की-नोट आज, भारतीय लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका-अवसर और चुनौतियों पर मंथन

Patrika Keynote 2025 Program : लखनऊ विश्वविद्यालय में आज पत्रिका की-नोट कार्यक्रम का आयोजन होगा। भारतीय लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका विषय पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. गुलाब कोठारी सहित अनेक विशिष्ट अतिथि अपने विचार साझा करेंगे।

2 min read
Sep 18, 2025
लखनऊ में कल 19 सितंबर को होगा पत्रिका की नोट कार्यक्रम। फोटो सोर्स- पत्रिका न्यूज

Patrika Keynote 2025 Program: पत्रिका समूह के संस्थापक श्रद्धेय कर्पूर चन्द्र कुलिश की जन्मशती वर्ष के तहत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज शुक्रवार को लखनऊ में पत्रिका की-नोट (Patrika Keynote) कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार भवन में सुबह 10: 30 बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसमें ‘'भारतीय लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका- अवसर और चुनौतियां’' विषय पर अतिथि वक्ता उद्बोधन देंगे।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना मुख्य अतिथि होंगे। समारोह की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करेंगे। पत्रिका समूह के प्रधान संपादक डॉ. गुलाब कोठारी (Editor in Chief Patrika Group Gulab Kothari) मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार व्यक्त करेंगे।

विशेष अतिथि के रूप में लखनऊ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. मनुका खन्ना और समाजसेवी एवं उद्यमी रेणुका टंडन (पूर्व चेयरपर्सन, फिक्की फ्लो लखनऊ एवं कानपुर चैप्टर और संस्थापक, अमरेन फाउंडेशन एवं लखनऊ फिल्म फोरम) उपस्थित रहेंगी। इस मंच पर लोकतंत्र और मीडिया के बदलते रिश्ते, उसकी चुनौतियों और अवसरों पर गहन विमर्श होगा।

स्त्री विमर्श पर विशेष कार्यक्रम

पत्रिका के  कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार सुबह 10 बजे भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय परिसर के राय उमानाथ बलि प्रेक्षागृह में "स्त्री : देह से आगे" विषय पर विवेचन होगा। इस अवसर पर पत्रिका समूह के प्रधान संपादक डॉ. गुलाब कोठारी समाज के सभी वर्ग से संवाद करेंगे। वे स्त्री के अस्तित्व, दिव्यता और महत्ता पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अपने विचार साझा करेंगे। इस संवाद का उद्देश्य स्त्री को केवल देह के रूप में देखने की सीमित सोच से आगे बढ़ते हुए उसके बौद्धिक और आत्मिक पक्ष को उजागर करना है।

Updated on:
20 Sept 2025 10:34 am
Published on:
18 Sept 2025 07:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर