लखनऊ

शहाबुद्दीन बरेलवी बोले- उत्तराखंड की त्रासदी एक आपदा, इसे मजहब का न दें रंग

शहाबुद्दीन बरेलवी ने शनिवार को सपा सांसद एसटी हसन के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड और हिमाचल में आई त्रासदी एक प्रकार की आपदा है। इसे मजहब से जोड़ना ठीक नहीं है।

2 min read
Aug 09, 2025
एसटी हसन के विवादित बयान पर बोले शहाबुद्दीन बरेलवी।

लखनऊ : उत्तराखंड और हिमाचल पर आई आपदा को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद एसटी हसन ने विवादित बयान दिया है। इस बयान पर आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने निशाना साधा और कहा कि दोनों जगह आई आफत एक आपदा है। इसे सपा के नेता एसटी हसन हिंदू मुस्लिम का रंग दे रहे हैं जो कि बिल्कुल ठीक नहीं है।

शहाबुद्दीन बरेलवी ने शनिवार को सपा सांसद एसटी हसन के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड और हिमाचल में आई त्रासदी एक प्रकार की आपदा है। इसे मजहब से जोड़ना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा सपा सांसद एसटी हसन ने इस आपदा को मजहबी रंग दे दिया है। मौलाना ने कहा कि एसटी हसन का बयान बिल्कुल विपरीत है। यह आई आफत से हिन्दू मुस्लिम का कोई लेना देना नहीं है। यह आफत अचानक आई है। इस प्रकार की आपदाएं कुदरती तौर पर होती रहती है। ऐसी आपदाएं कभी ख़लिश हिन्दू इलाके में होती है तो कभी मुस्लिम इलाके में होती है। इसे जो लोग धर्म से जोड़ कर देखते हैं। तो उनकी बेवकूफी है।

ये भी पढ़ें

नॉन-लेदर फुटवियर का गढ़ बनेगा यूपी, सरकार ने नई नीति को दी मंजूरी, 2200 लाख नए रोजगार के अवसर

उन्होंने कहा कि खुदा से दुआ करनी चाहिए कि इस प्रकार की आपदा कहीं पर न हो। ऐसी आपदाओं से जान- माल को बहुत नुकसान पहुंचता है। यह एक प्रकार का कहर है और इसे हिंदू मुस्लिम के एंगल से नहीं देखना चाहिए। इस प्रकार की आफत हिंदुस्तान में न आए, इसके लिए भगवान से दुआ करें।

जानें एसटी हसन ने क्या दिया था बयान

ज्ञात हो कि समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने उत्तराखंड में आई आपदा को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि धार्मिक स्थलों पर बुलडोजर चलाने से यह आपदा आई है। हसन ने कहा कि ‘बहुत ही हृदय विदारक घटना हुई है। यह आपदाएं क्यों आ रही हैं? कभी इसपर ध्यान देना चाहिए। उत्तराखंड में और हिमाचल प्रदेश में दूसरे के मजहब का कोई भी सम्मान नहीं हो रहा है। किसी भी धार्मिक स्थल पर बुलडोजर नहीं चलाना चाहिए। इस दुनिया को चलाने वाला कोई और है, जब उसका इंसाफ होता है तो फिर आदमी कहीं से भी अपने आप को नहीं बचा पाता है।

ये भी पढ़ें

मैं बीमार थी पीर बाबा नींबू-मिर्च उतारता, मुझे कुछ याद नहीं रहता, संबंध बनाता… होश आता तो कहता ये पानी पी लो

Published on:
09 Aug 2025 06:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर