लखनऊ

शिक्षामित्रों की बल्ले-बल्ले! मिलेगा मर्जी का ट्रांसफर, मानदेय बढ़ाने पर क्या बोले बेसिक शिक्षा मंत्री?

Shiksha Mitra Mandey Latest News: बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने यूपी विधानसभा में शिक्षामित्रों के ट्रांसफर और मानदेय पर बयान दिया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा…

less than 1 minute read
Feb 25, 2025

Shiksha Mitra Salary Hike: उत्तर प्रदेश के डेढ़ लाख शिक्षामित्रों के लिए खुशखबरी है। विधानसभा में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि अब शिक्षामित्रों को अपनी मर्जी के मुताबिक ट्रांसफर मिल सकेगा। हालांकि, उन्होंने मानदेय के मामले में शिक्षामित्रों को निराशा का रास्ता दिखाया है।

दरअसल, शिक्षामित्रों के मानदेय बढ़ाने के सवाल पर सपा विधायक राकेश वर्मा ने टिप्पणी की। साथ ही, उन्होंने शिक्षामित्रों की तुलना कुत्ते टहलाने वाले से की। इस पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने सपा विधायक से माफी मांगने के लिए कहा। शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि हम शिक्षामित्रों को मर्जी का ट्रांसफर देंगे। वहीं, मानदेय के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम फिलहाल मानदेय नहीं बढ़ा पाएंगे।

यूपी में अंग्रेजी माध्यम के 13050 सरकारी बेसिक स्कूल

विधानसभा में सपा विधायक समर पाल सिंह ने बात रखी कि यूपी सरकार को दिल्ली जैसे स्कूल स्थापित करने चाहिए। जैसे दिल्ली में जैसे अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा की व्यवस्था की वैसी ही व्यवस्था यूपी में भी होनी चाहिए। इस पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने जवाब दिया और कहा कि यूपी में 13,050 सरकारी बेसिक स्कूल अंग्रेजी माध्यम के हैं। अब नई शिक्षा नीति में अंग्रेजी केवल विषय के तौर पर पढ़ाएंगे।

Also Read
View All

अगली खबर