Akash Anand BSP: बसपा में आकाश आनंद मुख्य कोऑर्डिनेटर बने, उनके अधीन तीनों राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर काम करेंगे। मायावती ने देश को तीन जान में बांटा है। इसे आकाश को भावी उत्तराधिकारी बनाने का संकेत माना जा रहा है।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में आकाश आनंद को मुख्य कोऑर्डिनेटर बनाए जाने को उनकी धमाकेदार एंट्री के रूप में देखा जा रहा है। भले ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें अभी तक अपना उत्तराधिकारी घोषित न किया हो, लेकिन अन्य तीनों राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटरों को उनके अधीन करके उन्होंने यह स्पष्ट संदेश दे दिया है कि उनके बाद पार्टी की कमान आकाश आनंद के हाथों में ही होगी। अब ये तीनों राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर सीधे आकाश आनंद को रिपोर्ट करेंगे।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक नया प्रयोग करते हुए पहली बार देश को तीन ज़ोनों में विभाजित किया है। प्रत्येक ज़ोन का प्रभारी राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर को बनाया गया है। जोन-एक का प्रभार रामजी गौतम को, जोन-दो का रणधीर बेनीवाल को, और जोन-तीन का प्रभार राजाराम को सौंपा गया है।
मायावती के इस फैसले से यह साफ हो गया है कि आकाश आनंद के नेतृत्व में तीनों राष्ट्रीय उपाध्यक्ष काम करेंगे। इस निर्णय के बाद पार्टी के अंदर यह चर्चाएं तेज़ हो गई हैं कि 'बहनजी' ने भले ही अपने भतीजे को औपचारिक रूप से उत्तराधिकारी घोषित नहीं किया है, लेकिन इतनी बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि भविष्य में आकाश ही उनके राजनीतिक वारिस होंगे। यह कदम पार्टी के भविष्य की दिशा और नेतृत्व की अगली पंक्ति को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाने वाला माना जा रहा है।