लखनऊ

आत्मदाह को पेट्रोल लेकर एसडीएम कोर्ट पहुंच गया किसान, अफसरों के उड़े होश

Attempted Suicide:विवाद के निस्तारण से नाखुश एक किसान आत्मदाह के लिए पत्नी सहित एसडीएम कोर्ट पहुंच गया। उसके हाथ में पेट्रोल का केन देख पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए। बमुश्किल पुलिस ने उसके हाथ से पेट्रोल भरी केन छीनी। अफसरों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसान को समझाकर घर भेजा।

2 min read
Dec 03, 2024
आत्मदाह को पहुंचे किसान को समझाते अफसर

Attempted Suicide:आत्मदाह को पट्रोल का केन लेकर एसडीएम कोर्ट पहुंचे एक किसान ने पुलिस-प्रशासन के होश उड़ा दिए। ये मामला उत्तराखंड के यूएस नगर जिले के काशीपुर का है। गांव ढकिया नं. एक निवासी राजकुमार गिरी पुत्र जागन गिरी आत्मदाह की चेतावनी के बाद सुबह करीब 11 बजे पत्नी सहित बाइक पर पेट्रोल की केन लेकर एसडीएम कोर्ट पहुंच गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने बाइक में एक थैले के अंदर रखी तेल की केन कब्जे में ले ली। इसके बाद एसडीएम ने राजकुमार को वार्ता के लिए कार्यालय बुलाया, लेकिन वह बाहर ही वार्ता करने पर अड़ गया। काफी मशक्कत के बाद राजकुमार पत्नी संग एसडीएम कार्यालय पहुंचा। राजकुमार ने आरोप लगाया कि 19 नवंबर को एसडीएम, तहसीलदार, चकबंदी अधिकारी उसके खेत पर आए और पिलर लगाकर इतिश्री कर ली। कहा कि उसके खेत से नाला खुदवाया गया, लेकिन आरपार नहीं खुलवाया गया। इससे पानी की निकासी नहीं हो पाएगी। करीब एक घंटे चली वार्ता के बाद एसडीएम ने सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर मंडी समिति को भेजने का आश्वासन दिया।

पहले ही दे चुका था चेतावनी

राजकुमार का दूसरे पक्ष से खेत में नाले और रास्ते आदि को लेकर विवाद चल रहा है। दोनों पक्षों में कई बार मारपीट भी हो चुकी है। इसको लेकर सात-आठ वर्ष से मुकदमा भी चल रहा है। मामले का निस्तारण नहीं होने पर राजकुमार गिरी ने 16 नवंबर को परिवार सहित आत्मदाह की चेतावनी दी थी। इस पर प्रशासन ने दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर खेत में ही चौपाल लगाकर मामले का निस्तारण कर दिया था, लेकिन राजकुमार निस्तारण से खुश नहीं था। राजकुमार ने एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा परेशान करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री समेत अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर दो दिसंबर को परिवार संग आत्मदाह की चेतावनी दी थी।

Published on:
03 Dec 2024 03:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर