उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़े स्तर पर तबादला एक्सप्रेस दौड़ पड़ी है। 17 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। देखिए लिस्ट।
उत्तर प्रदेश शासन ने मंगलवार को 17 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया। इसमें अलीगढ़ रेंज के आईजी समेत 8 जिलों के पुलिस कप्तान शामिल हैं।
प्रदेश सरकार ने 17 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। एक तरफ जहां महोबा की पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता को लखनऊ भेजा गया वहीं सिद्धार्थ शंकर मीणा को प्रयागराज कमिश्नरेट भेजा गया है। इसके साथ ही राजेश एस को शाहजहांपुर का एसपी का बनाया गया है और यशवीर सिंह को एसपी रायबरेली का कार्यभार सौपा गया है। औरैया जिले की पुलिस अधीक्षक चारू निगम को गाजियाबाद पीएसी में बतौर सेनानायक भेजा गया है।
ट्रासफर की इस लिस्ट में शलभ माथुर का नाम भी शामिल किया गया है। उन्हें शलभ माथुर आईजी स्थापना लखनऊ बनाया गया है। कृष्ण कुमार को एसपी संभल की जिम्मेदारी सौपी गई तो अभिजीत शंकर औरैया के एसपी बनाए गए।
देखिए ये पूरी लिस्ट: