लखनऊ

  School Time: UP में 8वीं तक के स्कूलों के समय में बदलाव, बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किया नया आदेश

New School Time 2024 : यूपी फिर बदला स्कूलों का समय यह जानकारी बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने नए टाइम टेबल का आदेश जारी करते हुए सूचना जारी की हैं।

less than 1 minute read
Jun 27, 2024
New School Time

लखनऊ - उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से 8वीं कक्षा तक के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. एम.के. शनमुगा सुंदरम ने नए टाइम टेबल का आदेश जारी कर दिया है।

नए समय के अनुसार स्कूलों का संचालन

28 जून से स्कूल खुल रहे हैं। शुरुआत के दो दिन, शुक्रवार 28 जून और शनिवार 29 जून को स्कूल का समय सुबह 7.30 से 10 बजे तक रहेगा। उसके बाद, सोमवार 1 जुलाई से स्कूल का समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा।

28 जून और 29 जून का समय

शुरुआत के दो दिन

सुबह 7:30 बजे से 10:00 बजे तक

1 जुलाई सोमवार 1 जुलाई सेनया समय

सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक

बेसिक शिक्षा विभाग ने यह कदम छात्रों और शिक्षकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया है। नए समय सारिणी के अनुसार, छात्र सुबह जल्दी स्कूल पहुंच सकेंगे और दोपहर में घर लौट सकेंगे, जिससे गर्मी के मौसम में उन्हें राहत मिलेगी।
इस बदलाव से संबंधित अधिक जानकारी और दिशा-निर्देश स्कूलों में प्रधानाध्यापकों को भेज दिए गए हैं ताकि समय पर इसका पालन सुनिश्चित किया जा सके।

Published on:
27 Jun 2024 08:34 am
Also Read
View All

अगली खबर