लखनऊ

‘यूपी मार्ट पोर्टल’ से प्रदेश में उद्यमिता को मिलेगी नई उड़ान, MSME सेक्टर होगा मजबूत’

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को नई ऊर्जा देने की दिशा में एक और क्रांतिकारी कदम बढ़ाया है। सरकार ने इसके लिए 'यूपी मार्ट पोर्टल' विकसित किया है जो एक समर्पित और बहुउद्देशीय प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करेगा।

2 min read
Jul 31, 2025
सीएम योगी आदित्यनाथ, PC- IANS

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) क्षेत्र में क्रांति लाने और नए उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। अब उद्यमी अपने व्यवसाय के लिए आवश्यक मशीनरी और सही सेवा प्रदाताओं को ढूंढने में आसानी महसूस करेंगे, क्योंकि सरकार ने इसके लिए 'यूपी मार्ट पोर्टल' लॉन्च किया है। यह पोर्टल उद्योग स्थापित करने के इच्छुक उद्यमियों के लिए एक समर्पित और बहुउद्देशीय मंच के रूप में काम करेगा।

बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'युवा कॉन्क्लेव' का उद्घाटन करते हुए इस महत्वाकांक्षी 'यूपी मार्ट पोर्टल' की शुरुआत की। इसका मुख्य उद्देश्य स्टार्टअप्स और छोटे उद्योगों के लिए आवश्यक उपकरणों और सेवाओं तक पहुँच को सुलभ बनाना है।

ये भी पढ़ें

वाराणसी में डॉक्टर बना दरिंदा! महिला से रेप, बेटी से निकाह की धमकी, इस्लाम न अपनाने पर ‘काट डालने’ की चेतावनी

सीएम युवा योजना के नोडल अधिकारी और ज्वाइंट कमिश्नर इंडस्ट्रीज, सर्वेश्वर शुक्ला के अनुसार, यह पोर्टल पूरे राज्य के मशीनरी सप्लायर, फ्रेंचाइज़ी ओनर, सर्विस प्रोवाइडर और तकनीकी विशेषज्ञों को एक मंच पर लाएगा। कोई भी उद्यमी इस पोर्टल पर लॉग-इन करके अपनी व्यावसायिक आवश्यकता के अनुसार मशीनरी की खोज कर सकेगा और सीधे ऑनलाइन संपर्क स्थापित कर कोटेशन प्राप्त कर सकेगा।

शुक्ला ने बताया कि 'यूपी मार्ट पोर्टल' का प्राथमिक लक्ष्य उद्यमियों के समय, श्रम और संसाधनों की बचत करना है। यह पहल 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' (व्यवसाय करने में सुगमता) को बढ़ावा देगी, जिससे राज्य में उद्योगों की स्थापना की प्रक्रिया तेज़ होगी।

उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार का यह डिजिटल नवाचार राज्य के युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करेगा और प्रदेश की औद्योगिक विकास यात्रा को एक नई दिशा प्रदान करेगा। यह पोर्टल राज्य के मशीनरी आपूर्तिकर्ताओं के लिए भी एक सुनहरा अवसर लेकर आया है। वे अब पोर्टल पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराकर पूरे प्रदेश के ग्राहकों तक अपनी पहुँच बना सकेंगे। इससे न केवल उनका व्यापार बढ़ेगा, बल्कि MSME सेक्टर में मांग और आपूर्ति के बीच बेहतर संतुलन भी स्थापित होगा, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

ये भी पढ़ें

UP News: सिपाही ने हुक्का पीकर बनाई रील; सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, SP ने किया सस्पेंड

Published on:
31 Jul 2025 04:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर