3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: सिपाही ने हुक्का पीकर बनाई रील; सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, SP ने किया सस्पेंड

UP News: सिपाही ने हुक्का पीकर रील बनाई। जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। SP ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। मामले में जांच जारी है।

less than 1 minute read
Google source verification
hookah

कौशांबी में सिपाही ने हुक्का पीकर बनाई रील। फोटो सोर्स-Ai

UP News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक कॉन्स्टेबल ने हुक्का पीकर रील बनाई। रील के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सिपाही ने वर्दी पहनकर रील बनाई थी।

कॉन्स्टेबल ने हुक्का पीकर बनाई रील

सैनी कोतवाली में तैनात सिपाही संदीप जाट की एक रील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वर्दी पहना सिपाही संदीप जाट रील में पंजाबी गाने की धुन पर झूमते हुए हुक्का पीता नजर आ रहा है। पुलिस महकमे में हड़कंप वीडियो के वायरल होने के बाद मच गया। पूरा मामला सैनी कोतवाली इलाके का बताया जा रहा है।

सिपाही संदीप जाट को किया गया सस्पेंड

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार का कहना है कि सिपाही संदीप जाट को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही मामले की जांच की जिम्मेदारी कौशांबी जेपी पांडेय को दी गई है।

कौशांबी पुलिस ने दी प्रतिक्रिया

मामले को लेकर कौशांबी पुलिस की ओर से आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा गया है,'' मामले का संज्ञान ले लिया गया है। सिपाही का आचरण प्रथम दृष्टया अनुशासनहीन पाया गया है। इसी के चलते सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मामले में जांच प्रक्रिया जारी है।''

पुलिसकर्मी के रवैया की आलोचना

सिपाही जिस तरह से वायरल वीडियो में हुक्का पीते नजर आ रहा है, इसके चलते पुलिस विभाग की साख को गहरा धक्का लगा है। आम जनता ने भी वीडियो सामने आने के बाद प्रतिक्रियाएं दी हैं। पुलिसकर्मी के इस रवैये की कुल लोग आलोचना कर रहे हैं।