Panchayat Election Voter List Update: उत्तर प्रदेश में वर्ष 2026 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारी शुरू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया है, जो 18 जुलाई 2025 से शुरू होकर 15 जनवरी 2026 को अंतिम सूची प्रकाशन के साथ पूरा होगा। अधिकारियों को त्रुटिरहित सूची बनाने के निर्देश मिले हैं।
Panchayat Election: उत्तर प्रदेश में वर्ष 2026 में प्रस्तावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने बड़ी घोषणा की है। आयोग की ओर से पंचायतों की मतदाता सूची के वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम की घोषणा की गई, जिसके अनुसार मतदाता सूची तैयार करने का कार्य आगामी 18 जुलाई 2025 से प्रारंभ होगा और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2026 को किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त राज प्रताप सिंह ने इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता के लिए मतदाता सूची की शुद्धता अत्यंत आवश्यक है।
18 जुलाई से 13 अगस्त 2025:
14 अगस्त से 29 सितंबर 2025:
14 अगस्त से 22 सितंबर 2025:
मतदाता ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
23 से 29 सितंबर 2025:
प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों की बीएलओ द्वारा फील्ड में जाकर जांच।
30 सितंबर से 06 अक्टूबर 2025:
25 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2025:
मतदाता सूची का डिजिटलीकरण, मतदेय स्थलों का क्रमांक, मतदाता क्रमांक, वार्डों की मैपिंग।
05 दिसम्बर 2025:
अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन।
06 से 12 दिसंबर 2025:
13 से 19 दिसंबर 2025:
प्राप्त दावे-आपत्तियों का निस्तारण।
20 से 23 दिसंबर 2025:
निस्तारण के बाद संशोधित हस्तलिखित सूची का तैयार कर कार्यालय में जमा करना।
24 दिसंबर से 08 जनवरी 2026:
पूरक सूचियों का कम्प्यूटरीकरण और मूल सूची में समावेशन।
09 से 14 जनवरी 2026:
संशोधित मतदाता सूची का अंतिम डिजिटलीकरण, वार्ड मैपिंग और स्थलों का क्रमांकन।
15 जनवरी 2026:
अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन।