UP Police: उत्तर प्रदेश में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां 8 नवंबर तक रद्द कर दी गई हैं। इस मामले में डीजीपी प्रशांत कुमार ने आदेश जारी किया है।
UP Police: आगामी त्यौहार जैसे दशहरा, दीपावली और छठ पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए डीजीपी प्रशांत कुमार ने एक आदेश जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की छुट्टियां करीब आगामी एक महीने के लिए रद्द कर दी गई हैं। इसका मतलब है कि पुलिस अधिकारी त्योहारों में अपने घर नहीं जा पाएंगे।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने आठ अक्टूबर से आठ नवंबर तक पुलिसकर्मियों के अवकाश पर रोक लगाए जाने का आदेश दिया है। विशेष परिस्थितियों में केवल वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति पर ही किसी को छुट्टी दी जाएगी। आने वाले त्योहारों के दौरान बाजारों से लेकर अन्य स्थानों पर कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
इससे पहले, सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के सरकारी आवास पर अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। उन्होंने बैठक में कहा, “पुलिस की सभी इकाइयों के बीच बेहतर संवाद और समन्वय होना चाहिए. लॉजिस्टिक्स इकाई, अभिसूचना इकाई, SIT, क्राइम, PRV 112 आदि इकाइयां भले ही अलग-अलग हैं, लेकिन सभी का लक्ष्य एक ही है, प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखना, इसलिए सभी के बीच बेहतर तालमेल होना आवश्यक है।”