लखनऊ

UP School Holidays 2024: बच्चों की बल्ले-बल्ले, इस तारीख से 32 दिन बंद रहेंगे स्कूल, कब होगी घोषणा

UP School Holidays 2024: यूपी में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की घोषणा इस बार दो दिन पहले होगी। यह छुट्टियां पूर्व घोषित अवकाशों के तीन दिन बाद तक चलेंगी। यानी पूरे 32 दिन बच्चों की मौज रहने वाली है।

2 min read
May 13, 2024

UP School Holidays 2024: उत्तर प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में 20 मई से गर्मी की छुट्टियां (School Summer Vacation) शुरू हो जाती थीं। यह 15 जून तक रहती थीं, लेकिन इस बार ये छुट्टियां दो दिन पहले से शुरू होकर तीन दिन बाद तक रहेंगी। यानी इस बार बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 18 मई से गर्मी की छुट्टियां शुरू होंगी। जो पूर्व निर्धारित तारीख के तीन दिन बाद तक चलेंगी।

यानी स्कूलों में छुट्टियां (UP School Holidays 2024) 18 जून तक रहेंगी। इसका कारण ये है कि इस बार 16 जून को रविवार का दिन है। इसके अगले दिन 17 जून को ईद उल जुहा यानि बकरीद का पर्व है। इसके चलते स्कूल 18 जून से ही खुलेंगे। इस तरह परिषदीय स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां (UP School Holidays 2024) पूरे 32 दिन तक रहेगा।

UP School Holidays 2024: स्कूलों में छुट्टियों को लेकर दिए गए ये निर्देश

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो विभागीय अधिकारियों की ओर से सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए गए हैं कि ग्रीष्मावकाश (School Summer Vacation) शुरू होने से पहले सभी बच्चों को गृह कार्य दिया जाए। ताकि वह घर पर रहकर शिक्षण कार्य कर सकें। स्कूल खुलने पर गृह कार्य की जांच भी की जाएगी।

परिषदीय स्कूलों में एक अप्रैल से शैक्षिक सत्र शुरू हो गया है और नामांकन की प्रक्रिया अभी चल रही है। इस बीच 18 के बाद ग्रीष्मावकाश (School Summer Vacation) शुरू हो जाएंगे। विभागीय अधिकारियों ने प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए हैं कि बच्चों के नामांकन अभी चलते रहेंगे।

Also Read
View All

अगली खबर