लखनऊ

यूपी में शिक्षक भर्ती पर लगा ब्रेक, मंत्री ने कहा- अभी कोई प्रस्ताव नहीं

UP Teacher Vacancy: शिक्षक भर्ती को लेकर शिक्षा मंत्री ने साफ-साफ कह दिया है कि अभी यूपी में कोई भर्ती नहीं होगी। अधिक जानकारी के लिए पूरी खबर पढ़ें…

less than 1 minute read
Dec 17, 2024

UP Teacher Vacancy 2024: अगर आप शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे हैं या फॉर्म निकलने की राह देख रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। योगी सरकार के शिक्षा मंत्री ने शिक्षक भर्ती को लेकर अपना मत स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने विधानसभा में बयान दिया है कि यूपी में कोई शिक्षक भर्ती नहीं की जाएगी।

मेंजा विधायक ने शिक्षक भर्ती पर उठाया सवाल

आज उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र का दूसरा दिन है, और इस दिन वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इसी बीच, मेंजा विधायक संदीप पटेल ने 69000 शिक्षक भर्ती में हुए आरक्षण की धांधली को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, "मैं माननीय मंत्री से जानना चाहता हूं कि आखिरकार उन शिक्षकों का क्या दोष है, जिनके साथ अन्याय हुआ। जब तक कोर्ट से कोई फैसला नहीं आता, तब तक शिक्षकों के लिए अलग से कोई प्रावधान लाकर सरकार उनके बारे में विचार करेगी?" साथ ही, विधायक संदीप पटेल ने बेसिक शिक्षा विद्यालयों को बंद करने के बारे में भी सवाल उठाया। 

मंत्री ने शिक्षक भर्ती को लेकर क्या कहा?

उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर शिक्षा विभाग को भविष्य में शिक्षक की आवश्यकता महसूस होती है, तो भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में किसी भी प्रकार की शिक्षक भर्ती का प्रस्ताव नहीं है। 69000 शिक्षक भर्ती को लेकर मंत्री ने कहा कि इस मामले को लेकर हमारी सरकार की ओर से पूर्ण रूप से पहल की जा रही है। साथ ही, उन्होंने कहा कि किसी स्कूल को बंद करने की कोई योजना है।

Updated on:
17 Dec 2024 12:41 pm
Published on:
17 Dec 2024 12:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर