UP Storm: उत्तर प्रदेश में मौसम ने कहर बरपाया है। तेज आंधी और बारिश से अब तक 48 लोगों की जान जा चुकी है। 65 जिलों में तेज हवाओं और बारिश का अलर्ट जारी है। अरब सागर में बने दबाव से हालात और बिगड़ सकते हैं। मुख्यमंत्री ने तत्काल राहत कार्य के निर्देश दिए हैं।
UP Rain Alert : उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है। बीते कुछ दिनों से लगातार आंधी और बारिश का प्रकोप जारी है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। राज्य के 65 जिलों में तेज़ हवा और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें कई लोग पेड़ गिरने, बिजली गिरने और मकान ढहने की घटनाओं में जान गंवा चुके हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार अरब सागर में बना कम दबाव का क्षेत्र अब उत्तर की ओर बढ़ रहा है, जिससे उत्तर भारत विशेष रूप से उत्तर प्रदेश में अचानक मौसम परिवर्तन देखा जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगले 48 घंटों में राज्य के और भी अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं (50-70 किमी/घंटा) चल सकती हैं।
तेज हवा और आंधी के कारण कई जिलों में बिजली के खंभे और तार क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने मरम्मत के लिए विशेष टीमें तैनात की हैं और कहा है कि 24 घंटे में आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।