UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश की बात करें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश में 4 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 5-6 अगस्त को भारी बरसात होने वाली है।
UP Weather Alert: पूर्वी यूपी में आने वाले दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यूपी, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में आने वाले दिनों में भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है।
पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और उससे लगे हुए दक्षिणी उत्तर प्रदेश पर गहरा दबाव बना हुआ है। इसके साथ ही दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उससे सटे दक्षिण पाकिस्तान पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसकी वजह से कई राज्यों में भारी बारिश होने वाली है।
मॉनसून के दूसरे फेज में अच्छी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 4 से 6 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग की मानें तो पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और उससे सटे दक्षिणी उत्तर प्रदेश पर गहरा दबाव से भारी बारिश के आसार हो सकते हैं।
ललितपुर व आसपास के इलाकों के लिए भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। बांदा, चित्रकूट, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी व आसपास के इलाकों में भी भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है।