UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मॉनसून मेहरबान है। आज यानी बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में भारतीय मौसम विभाग, लखनऊ ने मूसलाधार बारिश की संभावना जाहिर की है।
UP Weather Update: यूपी के कई जिलों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। मानसून ट्रफ के रास्ता बदलने से बारिश की बेहतर संभावना बन रही है।
मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगभग पूरे इलाके में झमाझम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। IMD ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में बारिश और बिजली कड़कने के साथ-साथ तेज हवा भी चल सकती है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ और आसपास के जिलों में अगले दो दिन तक बारिश के आसार बन रहे हैं।
मौसम विभाग ने 8 और 9 अगस्त के लिए यूपी के कई इलाकों में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है। वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, अंबेडकरनगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, हमीरपुर, झांसी और ललितपुर समेत आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने 10 और 11 अगस्त के लिए यूपी के कई इलाकों में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है।