scriptखेलते-खेलते बोरिंग के गड्ढे में समा गया मासूम, परिजनों में मचा हाहाकार | Patrika News
प्रयागराज

खेलते-खेलते बोरिंग के गड्ढे में समा गया मासूम, परिजनों में मचा हाहाकार

बोरिंग का गढ्ढा एक परिवार के लिए काल साबित हो गया। घूरपुर क्षेत्र के बोगी गांव में बोरिंग के लिए खोदे गए पानी भरे गड्ढे में गिरकर बच्चे की मौत हो गई।

प्रयागराजAug 07, 2024 / 05:05 pm

Prateek Pandey

thana ghoorpur
पांच साल के मासूम की  बोरिंग के लिए खोदे गए गढ्ढे में गिरने से मौत हो गई। शव का पंचनामा कराकर परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।

खेलते खेलते गड्ढे में जा गिर

बोंगी गांव निवासी राजकुमार पटेल के घर पर पिछले दो दिनों से घर पर बोरिंग हो रही थी। बोरिंग करने के लिए घर के पास ही गहरा गड्ढा बनाकर उससे पानी लिफ्ट किया जाता था। मंगलवार की शाम राजकुमार का पांच वर्षीय बेटा शौर्य कुमार खेलते खेलते गड्ढे में गिर गया। कुछ देर तक बेटा नहीं दिखा तो उसकी खोज शुरू हुई। बाद में पानी भरे गड्ढे में घुसकर देखा गया तो बच्चे का शव बरामद हुआ।

डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

शौर्य को परिजन तुरंत लेकर अस्पताल का ओर भागे। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची घूरपुर पुलिस ने परिजनों की मांग पर पंचनामा भरवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

Hindi News/ Prayagraj / खेलते-खेलते बोरिंग के गड्ढे में समा गया मासूम, परिजनों में मचा हाहाकार

ट्रेंडिंग वीडियो