UP Weather Warning: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के 44 जिलों में भारी बारिश, तेज हवाओं और बिजली गिरने की आशंका जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ, मथुरा, अलीगढ़ समेत कई जिलों में अगले 48 घंटे बेहद संवेदनशील माने जा रहे हैं। प्रशासन ने सतर्कता बरतने की अपील की है।
UP Weather Alert : उत्तर प्रदेश में मानसून पूर्व भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है। मौसम विभाग ने एक प्रेस रिलीज जारी कर राज्य के 44 ज़िलों में भारी से अति भारी बारिश, तेज़ हवाएं (50-60 किमी प्रति घंटा) और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी है। खासकर लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, मथुरा, मेरठ, अलीगढ़, कानपुर, वाराणसी, सोनभद्र और झांसी जैसे ज़िलों में लोगों को अगले 2-3 दिन बेहद सतर्क रहने की जरूरत है।
मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि खेतों में जल निकासी की उचित व्यवस्था करें। खाद व बीज को सुरक्षित स्थानों पर रखें। खुली बिजली की तारों से दूर रहें और पशुओं को भी दूर रखें। नागरिकों को क्या सावधानी बरतनी चाहिए। बिजली चमकने के दौरान मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग न करें। खुले मैदान, पेड़ के नीचे या जल स्रोतों के पास खड़े न हों। आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें और सड़क पर जलभराव से सावधान रहें। मौसम विभाग के अलर्ट पर नियमित नज़र रखें।