scriptHeatwave UP: भीषण गर्मी में जेब पर गर्मी: AC-कूलर 30% तक महंगे, फिर भी नहीं थम रही खरीद | Heatwave UP: Scorching Heat Drives AC and Cooler Prices Up by 30%-Demand Still Soaring | Patrika News
लखनऊ

Heatwave UP: भीषण गर्मी में जेब पर गर्मी: AC-कूलर 30% तक महंगे, फिर भी नहीं थम रही खरीद

Heat wave lucknow Electronics Market:  गर्मी की तपिश ने जहां आम जनजीवन बेहाल कर दिया है, वहीं एयर कंडीशनर (AC), कूलर, फ्रिज जैसे इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की मांग में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है। लेकिन कच्चे माल की महंगाई ने इनकी कीमतों को 15 से 30 फीसदी तक बढ़ा दिया है, जिससे ग्राहकों की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ा है।

लखनऊMay 27, 2025 / 05:42 pm

Ritesh Singh

फोटो सोर्स : Patrika: लखनऊ: भीषण गर्मी में AC-कूलर की कीमतें आसमान पर, फिर भी डिमांड हाई

फोटो सोर्स : Patrika: लखनऊ: भीषण गर्मी में AC-कूलर की कीमतें आसमान पर, फिर भी डिमांड हाई

Heatwave UP Electronics Market: उत्तर भारत समेत पूरे देश में भीषण गर्मी का कहर जारी है। राजधानी लखनऊ में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचने से जहां आमजन परेशान है, वहीं गर्मी से राहत पाने के लिए लोग एसी, कूलर, फ्रिज, सीलिंग फैन जैसे इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की तरफ तेजी से रुख कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश में 676 कोविड कर्मियों का समायोजन: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए निर्देश

30 फीसदी तक बढ़े दाम, ग्राहक फिर भी खरीदने को मजबूर

गर्मी में राहत देने वाले उपकरणों की मांग जैसे-जैसे बढ़ी, उनके दामों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। इलेक्ट्रॉनिक व्यापार मंडल के अध्यक्ष बंटी बोरोल के अनुसार, कंपनियों ने 15% से लेकर 30% तक दामों में बढ़ोतरी कर दी है। इसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ा है। 
  • AC की कीमतें 5000 रुपये तक बढ़ी
  • कूलर में 1500 रुपये तक का उछाल
बाजार से मिल रही जानकारी के अनुसार एक मध्यम दर्जे का एसी, जो पहले 28,000 रुपये में उपलब्ध था, अब उसकी कीमत 33,000 रुपये तक पहुंच गई है। वहीं एक ब्रांडेड कूलर जो 7500 में मिलता था, अब 9000 से ऊपर बिक रहा है।
यह भी पढ़ें

बसंतकुंज में फिर लटका कब्जा मामला, आवंटियों को फिर मिला धोखा 

कच्चा माल महंगा, मैन्युफैक्चरिंग पर असर

कारोबारी शादाब अली का कहना है कि इस मूल्य वृद्धि के पीछे कॉपर, एल्युमिनियम और इलेक्ट्रॉनिक चिप्स की कीमतों में वृद्धि अहम कारण है। मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट बढ़ने से कंपनियों ने कीमतें बढ़ा दी हैं। महामारी के बाद से वैश्विक आपूर्ति शृंखला में आई बाधाएं अब तक पूरी तरह सामान्य नहीं हो सकीं, जिसका असर घरेलू उत्पादन पर पड़ा है।
यह भी पढ़ें

लखनऊ में दो दिन और झुलसाएगी धूप, 29 मई से बदलेगा मौसम का मिजाज, 30 को बारिश के आसार 

ग्राहक मांग रहे “स्पेशल ऑर्डर”

गर्मी का असर इस कदर है कि लोग खुद दुकानों पर आकर “स्पेशल ऑर्डर” देकर अपनी पसंद के एसी या कूलर मंगा रहे हैं। दुकानदारों के अनुसार, कुछ ग्राहकों ने डिलीवरी में देरी को नजरअंदाज करते हुए एडवांस पेमेंट देकर बुकिंग भी कराई है। ये स्थिति दर्शाती है कि डिमांड इस समय सामान्य से दोगुनी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें

मौसम का मिजाज बदला: कहीं तेज धूप तो कहीं बारिश के आसार, हीटवेव और आंधी-बारिश की चेतावनी

कार्ड पर मिल रही छूट, पुराने स्टॉक पर भी दांव

इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां और रिटेलर्स ग्राहकों को राहत देने के लिए डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 5% तक की छूट दे रहे हैं। इसके अलावा, कुछ बड़े व्यापारी पिछले वर्ष का स्टॉक पुराने दामों पर बेचकर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। यह रणनीति उस वर्ग के लिए फायदेमंद साबित हो रही है, जो नई कीमतों से असहज महसूस कर रहे हैं। उपभोक्ता वर्ग में ऐसे लोग भी हैं जो अपनी जरूरत के अनुसार थोड़ा समझौता कर पुराने मॉडल को ही प्राथमिकता दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें

समर स्पेशल बनी मुसाफिरों की मुसीबत: 34 घंटे लेट ट्रेनें, गर्मी की छुट्टियों में राहत की जगह परेशान

मांग तेज, सप्लाई पर दबाव

इस तेज मांग का असर यह हुआ है कि कई दुकानों पर स्टॉक की किल्लत शुरू हो गई है। व्यापारियों को अब सप्लायर्स से अतिरिक्त यूनिट्स मंगवानी पड़ रही हैं। कुछ ब्रांड्स के चुनिंदा मॉडल्स की वेटिंग तक लग गई है। अनुमान है कि जून के मध्य तक यह ट्रेंड और बढ़ेगा।
फोटो सोर्स : Patrika

बाजार का अनुमान: 2025 की गर्मी में रिकॉर्ड बिक्री संभव

  • व्यापारियों और थोक विक्रेताओं को उम्मीद है कि इस बार गर्मी का लंबा और तीखा असर इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर को जबरदस्त मुनाफा दिला सकता है।
  • एसी की बिक्री में 20% से अधिक वृद्धि की उम्मीद
  • कूलर की बिक्री में 30% तक उछाल की संभावना
  • फ्रिज, फैन और अन्य उत्पादों में 15-18% ग्रोथ

उपभोक्ता बोले: “महंगा है लेकिन जरूरी है”

ग्राहकों से बातचीत में एक बात सामने आई कि अधिकतर लोग कीमतें बढ़ने के बावजूद खरीददारी को टालना नहीं चाहते। एक ग्राहक राहुल वर्मा ने बताया, “घर में बच्चों और बुजुर्गों के लिए कूलर या एसी लगाना अब जरूरत बन गया है, विलासिता नहीं।” इसी तरह एक महिला ग्राहक रीमा श्रीवास्तव ने कहा, “कीमतें तो हर चीज़ की बढ़ रही हैं, लेकिन ये तो झेलना ही पड़ेगा, क्योंकि गर्मी तो रुकने वाली नहीं है।”
यह भी पढ़ें

UP में बिजली संकट के संकेत: 29 मई से अभियंताओं का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार, 5000 इंजीनियरों को नोटिस

कंपनियों के लिए अवसर

गर्मी के इस दौर को कंपनियां एक गोल्डन मार्केटिंग पीरियड के रूप में देख रही हैं। वे EMI, फाइनेंस, कार्ड छूट और एक्सचेंज ऑफर के जरिए अधिक से अधिक ग्राहकों को जोड़ने की कोशिश कर रही हैं। कुछ ब्रांड्स ने स्मार्ट AC और IoT इनेबल्ड कूलर पर भी ऑफर्स दिए हैं जो कस्टमर को तकनीक के साथ कूलिंग का अनुभव देने का दावा करते हैं।

Hindi News / Lucknow / Heatwave UP: भीषण गर्मी में जेब पर गर्मी: AC-कूलर 30% तक महंगे, फिर भी नहीं थम रही खरीद

ट्रेंडिंग वीडियो