UPPCL Jobs 2024: पावर कार्पोरेशन उत्तर प्रदेश में ग्रुप ‘बी’ और ‘सी’ की वैकेंसी निकालने के लिए तैयार है। यूपी पावर करपोरेशन लिमिटेड ने एक नोटिफिकेशन जारी कर इसकी सूचना दी है।
UPPCL Jobs 2024: ग्रुप ‘बी’ और ‘सी’ के पदों पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ये भर्ती परीक्षा कराएगा। भर्ती प्रक्रिया को तेजी के साथ पूरा करने के निर्देश भी दिए गए है।
उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन में ग्रुप ‘बी’ और ‘सी’ वर्ग में भर्तियों की घोषणा कर दी गई है। उत्तर प्रदेश विद्युत निगम लिमिटेड की ओर से ये भर्ती की जाएगी। परीक्षा सुचारु ढंग से कराने के लिए UPSC और UPSSSC की सहायता ली जाएगी। ग्रुप ‘बी’ और ‘सी’ के खाली पदों पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग एग्जाम कराएगा। भर्ती प्रक्रिया तेजी को जल्द पूरा करने को कहा गया है। सभी खाली पदों का नोटिफिकेशन UPSC और UPSSSC को ऑनलाइन जारी करने को कहा गया है।
आपको बता दें कि प्रदेश में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्रति बोर्ड के 60 हजार से ज्यादा पदों पर सिपाही भर्ती कर रहा है। साथ ही होमगार्ड के 42 हजारपदों पर भर्तियां होनी हैं। लेकिन लंबे समय सेपावर कार्पोरेशन के कर्मचारी स्थायी पदों पर भर्तियों की मांग कर रहे थे। अब जाकर उन्हें राहत की सांस मिलेगी।